-
2.0 release: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 29 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रति रजनीकांत फैंस की दिवानगी देखने लायक है। शंकर द्वारा निर्देशित 2.0 की खुशी सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि मायानगरी मुंबई में भी इसका खास जश्न मनाया गया। फिल्म की रिलीज के पहले दिन मुंबई के सिनेमा घरों के बाहर रजनीकांत के फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते दिखे। फिल्म की रिलीजिंग के पहले दिन रजनीकांत के क्रेजी फैंस थिएटर के बाहर कहीं दूध चढ़ाते दिखे तो कहीं फूल माला पहनाते। तस्वीरों में देखें रजनी के अलावा ऐसी दिवानगी पहले शायद आपने किसी और एक्टर के लिए नहीं देखी हो। (Pics- Indian Express)
-
मायानगरी में 2.0 की रिलीजिंग के पहले दिन रजनी के प्रति क्रेजी फैंस का अंदाज बाकई देखने को लायक था। यहां पर न सिर्फ यंगस्टर्स बल्कि बच्चों में रजनी के प्रति दीवानगी देखने को मिली। रजनी की रथयात्रा निकाल रहे इन बच्चों ने अपने शरीर पर सुपरस्टार की तस्वीर पेंट करवाई।
-
चेन्नई में रजनीकांत की फिल्म रिलीजिंग से पहले डांस करते साउथ इंडियन फैंस।
-
थिएटर से अलग भी तमाम जगहों पर रजनीकांत के पोस्टर और बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए।
-
कुछ फैंस रजनीकांत के कटआउट पर दूध चढ़ाते दिखे। फैंस की ऐसी दिवानगी आपने इससे पहले किसी स्टार के लिए शायद ही देखी होगी।
मुंबई और चेन्नई को कहीं रजनीकांत के पोस्टर बैनर्स से सजाया गया है तो कहीं ढोल- नगाड़ों से जश्न मनाया गया। -
फिल्म की रिलीजिंग से पहले ही रजनीकांत की 2.0 फिल्म को फैंस से पॉजेटिव रेस्पोंस मिला।
-
मुंबई में थिएटर के बाहर रजनी के प्रति अपनी प्यार दर्शाते फैंस।
महिलाओं में भी रजनीकांत के प्रति प्यार देखने को मिला। ये महिला रजनीकांत की बचपन से ही फैन है जो अपने हसबैंड और बेटे के साथ 2.0 का फर्स्ट शो देखने कुछ इस अंदाज में आई।
