
Bajaj Pulsar 150- इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 75 हजार रुपये से ज्यादा की है। यह बाईक दिखने में काफी स्टाईलिश है और जबरदस्त स्पोर्टी लुक देती है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह बाईक 40-45kmpl का माईलेज देती है। इसकी एक खासियत यह भी है कि इसमें सेल्फस्टार्ट के साथ-साथ किक स्टार्ट की भी सुविधा है, जिससे सेल्फस्टार्ट खराब होने या बैट्री डाउन होने की स्थिति में आपको इसे धक्का देकर स्टार्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका इंजिन 149 cc का है और जो 14bhp की पावर 13.4Nm का टॉर्क पैदा करता है। 
Yamaha FZ-S- इसकी क्स-शोरूम कीमत 80 हजार रुपये से ज्यादा है। स्टाईल के मामले में इस बाईक का कोई मुकाबला नहीं। इसकी एक खासियत यह है कि इसमें फ्यूल को इंजिन तक पहुंचाने के लिए कार्बोरेट के बजाए फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसकी माईलेज 45kmpl से ज्यादा की है। इसका इंजिन 9.7 kW की पावर 12.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है। 
Avenger Street 150- बजाज ने Avenger 220 की कामयाबी के बाद Avenger Street 150 को लॉन्च किया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह बाईक राइडर को काफी फम्फर्टेबल पोजिशन देती है, जो लंबे रूट पर काफी मददगार होता है। क्रूजर बाईक लुक होने के बावजूद स्ट्रीट 150 को शहर के मुताबिक बनाया गया है। बाईक में सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजिन है जो 14.3bhp की पावर और 12.5Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह 45km/l का माईलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। 
Suzuki Gixxer- इस सेगमेंट की बाईक्स की बात जिग्जर के बिना अधूरी ही रहेगी। यह बाई दिखने में भी काफी खूबसूरत है। कंपनी का दावा है कि यह 54km/l की बेहतरीन माईलेज देती है। इसमें एयरकूल्ड इंजिन है जो 14bhp पावर और 14Nm का टॉर्क देता है। 
Bajaj V15- बजाज की इस बाईक को भी काफी सराहा गया है। इसे 150 cc सेगमेंट की सबसे सस्ती बाईक है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 60 से 65 हजार रुपये के बीच है। इसका सिंगल सिलेंडर (फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड) इंजन 12bhp की अधिकतम पावर और 13Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। माईलेज के मामले में भी यह बाकी बाईक्स से बेहतर है। कंपनी का दावा है कि इसकी माईलेज 57km/l की है।