-
बॉलीवुड स्टार्स के बारे में तो आप सब कुछ जानते ही हैं वहीं इनके बच्चे भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं लेकिन शायद आप अपने आइडल और फेवरेट स्टार्स की पत्नियों की पर्सनल लाइफ से अंजान हैं। स्टार्स की पत्नियां भी उनके कुछ कम नहीं हैं। बी-टाउन में कई स्टार्स ऐसे हैं जिनकी खूबसूरत पत्नियां उनके साथ फिल्म प्रमोशन के दौरान नजर नहीं आती हैं। दरअसल, इसका कारण हैं उनका अपने बिजनेस में बिजी रहना। जी हां, बी-टाउन में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी पत्नियां अपने पतियों के बराबरी का बिजनेस करती हैं। नीचे की स्लाइड में जानिए किन स्टार्स की पत्नियां है सुपर बिजनेसवुमन। इनमें कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुकी हैं और कुछ ने अपना ध्यान सिर्फ बिजनेस पर ही फोकस किया है।
बॉलीवुड में जितने किंग खान के चर्चे होते हैं उतने ही उनके बच्चे और पत्नी गौरी खान भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। गौरी पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। इसके अलावा वह एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने मैं हूं ना, ’ओम शांति ओम, ’माय नेम इज खान, ’रा. वन’ और ’चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। हालांकि ये सभी फिल्में उनके पति शाहरुख पर ही फिल्माई गई हैं। इसके अलावा गौरी शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की भी को-फाउंडर हैं। -
बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान फिल्मों से कोसों दूर एक बिजनेसवीमेन हैं। वह भी गौरी खान की तरह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनका मुंबई में 'चारकोल प्रॉजेक्ट लिमिटेड' के नाम से एक बड़ा इंटीरियर डिजाइन स्टोर भी है।
-
बॉबी देओल की पत्नी तान्या लाइमलाइट से कोसों दूर हैं। लेकिन उनके मुश्किल दौर में उन्हें अपनी पत्नी का काफी सहयोग मिला था। बॉबी की पत्नी तान्या बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुख रखती हैं। उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है, वह बिजनेस की काफी समझ रखती हैं। तान्या का 'द गुड अर्थ' के नाम से खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है। तान्या ने कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन के घरों को डेकोर कर करवाया है। बॉबी अपनी फिल्मों में बिजी रहते हैं और तान्या अपने बिजनेस पर फोकस करती हैं।
बादल, बरसात, जान और मेला जैसी करीब 16 फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी करने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। लेकिन इसके बाद उन्होंने बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाई और वह सफल भी हुईं। ट्विंकल खन्ना भी बाकी गौरी, सुजैन और तान्या की तरह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। वह डेकोरेशन और कैंडल का बिजनेस करती हैं। उनका मुंबई में ‘द व्हाइट विंडो’ नाम से इंटीरियर डिजाइन का एक बड़ा स्टूडियो है। उन्होंने रानी मुखर्जी, तबू, रीमा सेन और करीना कपूर जैसी एक्ट्रेस के घर को डिजाइन किया है। वह कैंडल एक्सपोर्ट भी करती हैं। इसके अलावा अब वह पैडमैन फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। माधुरी अब भी फिल्मों और रियलिटी शोज में सक्रीय हैं। इसके अलावा भी अपने डासिंग हुनर को बिजनेस के तौर पर कर रही हैं। बता दें कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन डांस लवर्स को डांस के गुर सिखाती हैं। उनका एक 'डांस विद माधुरी' के नाम से माधुरी दीक्षित के नामसे डांस अकेदमी हैं। -
प्रीति जिंटा ने बिजनेसमैन गुडनिफ से शादी की है। प्रीति बॉलीवुड की एक सक्सेजफुल और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रही प्रीति जल्द ही सनी दओल के साथ फिर से कमबैक करेंगी। प्रीति ने फिल्मों से काम करना बंद किया तो वह बिजनेस में किस्मत आजमाने चली गईं। प्रीति ने साल 2008 में नेस वाडिया के साथ आईपीएल टीम की पंजाब किंग्स इलेवन को खरीदा था। अब उनकी गिनती देश की मोस्टर पॉवरफुल बिजनेस वूमन में गिनी जाती हैं। प्रीति अपने प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं, जो फिल्मों के साथ साथ एड फिल्म्स और कई तरह के स्क्रिप्ट राइटिंग का भी काम करता है। वह आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की को-ओनर हैं। हाल ही जिंटा की टीम ने इंदौर में हुए मैच में विराट की कैप्टेंसी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की है।
धड़कन, बाजीगर, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, आग जैसी हिट फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी अब बॉलीवुड से दूर हैं। शादी के बाद शिल्पा पूरी तरह से बिजनेस वुमन बन चुक हैं। शिल्पा के योग के चर्चे तो मशहूर है हीं है। वह योगा, स्पोर्ट्स और रियल एस्टेट में अपना बिजनेस करती हैं। शिल्पा मुंबई की मशहूर स्पा चेन IOSIS की पार्टनर भी हैं। शिल्पा शेट्टी कीGrouphomebuyers.com ऑनलाइन स्टार्टअप लोगों को घर खोजने में मदद करता है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इस स्टार्टअप के सह-संस्थापक है फिल्म डाइरेक्टर व ऐक्टर फरहान अख्तर की पूर्व पत्नी अधुना अख्तर देश की सबसे बड़ी हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में काम रही है। इस समय देश भर में उनके 17 सैलून चल रहे हैं।