-
बॉलीलुड स्टार्स की लाइफ से उनके तमाम फैंस इन्सपायर होते हैं। कई फैंस फेवरेट स्टार को अपना आइडल भी मानते हैं। स्टार्स की लग्जोरियस लाइफस्टाइल तमाम फैंस को अट्रैक्ट करती है लेकिन अपनी असल वह भी तमाम मुश्किलों का सामना करते हैं। स्टार्स का ग्लैमरस अंदाज तो दर्शक देख पाते हैं लेकिन उनकी कठिन परिस्थति के बारे में सिर्फ वह खुद ही जानते हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी सेहत हर सप्ताह चेकअप कराते हैं और जिस वीक में वह नहीं कराएं तो तबियत बिगड़ने की खबरें आती हैं। बी-टाउन में तमाम ऐसे स्टार्स हैं जो बीमारियों से जूझ रहे हैं। कई मौकों में सिनेमा के इन स्टार्स ने अपनी बीमारियों के बारे में खुलासा भी किया है। यहां हम आपको उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो बीमारी से जूझ रहे हैं और कुछ जीत हासिल कर चुके हैं। बीमारी रहते हुए भी ये स्टार्स मेहनत करना कभी नहीं भूलते और हमेशा अभिनय में अपना बेस्ट देते हैं।
बॉलीवुड के दबंग खान को ट्राइजेमिनल न्यूरोल्जिया नामक बीमारी है। यह एक क्रॉनिक पेन कंडीशन है जिसका सलमान दिन में सप्ताह में कई बार सामना करते हैं। इस बीमारी में मरीज के चेहरे की नर्व में असहनीय दर्द और तेज जलन होती है और ऐसा लगता है कि जैसे मानो कोई शॉक लगा हो। ऐसा दर्द इंसान को कुछ सेकेंड या कुछ मिनट के लिए भी हो सकता है। 2 दिसंबर अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी कर रही हैं। देसी गर्ल एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी पारंगत हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि पिछले काफी लंबे समय से वह अस्थमा की बामीर से जूझ रही हैं। प्रियंका ने कहा, 'मुझे अच्छी तरह जानने वाले लोगों को पता है कि मुझे अस्थमा है। मेरा मतलब है, इसमें छिपाने वाला क्या है। मुझे यह पता था कि इससे पहले कि अस्थमा मुझे अपने काबू में कर ले, मुझे उसे काबू में करना होगा।' लेकिन अस्थमा कभी भी उनके करिअर में रोढ़ा नहीं बनीं और उन्होंने अपने जुनून के साथ पढ़ाई की और एक सुपरस्टार बनीं। वहीं उनके पार्टनर निक जोनस भी टाइप वन डायबीटिज के मरीज हैं। निक जोनस ने भी हाल में सोशल मीडिया पर बताया कि 13 साल पहले उन्हें पता चला कि वह टाइप वन डायबीटीज से पीड़ित हैं। टाइप वन डाइबीटीज छोटी उम्र में ही सामने आ जाती है। फिल्म सुई धागा के प्रमोशन के दौरान अनुष्का ने भी अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था। अनुष्का को बल्जिंग डिस्क नाम की बीमारी है, जिसके चलते वह असहनीय दर्द से गुजर रही हैं। दरअसल हड्डियों से जुड़ी यह बीमारी रीढ़ की हड्डी से शुरू होती है, जो धीरे-धीरे शरीर के बाकी अंगों तक पहुंच जाती है और शरीर के बाकी अंगों में भी दर्द होने लगता है। इस बीमारी में मसल्स कमजोर होते जाते हैं। इसके अलावा महिला के गर्भाशय का स्तर बढ़ जाता है, जिससे ओवरी में सिस्ट बनने लगते हैं। अनुष्का इस बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं। फैशन आइकॉन सोनम कपूर भी पिछले काफी लंबे समय से सुगर की बीमारी से जूझ चुकी हैं। इस बीमारी से सोनम टीनएज के दिनों से जूझ रही थीं लेकिन अपनी डाइट प्लान को कंट्रोल में रखते हुए सोनम ने इस बीमारी का सामना किया और अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। सोनाली बेंद्रे के बारे में आप सभी जानते ही हैं कि वह इन दिनों अमेरिका मे अपने कैंसर का इलाज करा रही हैं। सोनाली हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, 'कभी-कभी जब आपको जरा भी उम्मीद नहीं होती। जिंदगी अचानक आपको अजीब से मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है। हाल ही में मुझे हाई-ग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर डायग्नोज हुआ है, जिसके बारे में वाकई में हमें पता तक नहीं चला। हल्के दर्द के चलते कुछ टेस्ट करवाए, जिससे ऐसी रिपोर्ट आई जिसकी उम्मीद तक नहीं थी। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे चारों तरफ मजबूती से खड़े हैं और पूरा साथ दे रहे हैं।' इरफान खान ने भी अपनी बीमारी के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। इस ट्यूमर का इलाज इरफान लंदन में करा रहे हैं। डायरेक्टर अनुराग बासु भी कैंसर की चपेट में आ चुके हैं। साल 2004 में उन्हें अपनी बीमारी का पता चला था जो ब्लड कैंसर का ही एक प्रकार है। केदारनाथ एक्ट्रेस और सैफ की बेटी सारा अली खान भी पॉलिसिस्टिक नाम की बीमारी की शिकार रह चुकी हैं। सारा अली खान ने अपनी बीमारी के बारे में खुद खुलासा किया था। सारा का कहना है कि जब 'कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थीं तब 96 किलो की थी और वजन घटाना नामुमकिन सा लग रहा था। क्योंकि उस टाइम वह पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज की बीमेरी झेल रही थीं। हालांकि उन्होंने बजन कम करने के पैशन को कम नहीं किया और बाद में वह सक्सेज हुईं। -
केबीसी के सेट पर बिग बी ने खुलासा किया कि उन्हें साल 2000 में स्पाइल ट्यूबरक्लोसिस नाम की बीमारी हो गई थी। उस वक्त केबीसी की शूटिंग चल रही थी और उन्हें लगता था कि कुर्सी पर देर तक बैठने से कमर दर्द हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया था कि इस बीमारी से पहले उनका 75 फीसदी लीवर खराब हो चुका है लेकिन आज भी वह भरपूर काम करते हैं और बेहद ऊर्जावान अभिनेता हैं। वह नियमित रूप से योगा करते हैं।
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका डिप्रेशन की बीमारी के गिरफ्त में थीं। दीपिका ने अपनी बीमारी के दौर पर कहा था, 'सबसे ज्यादा कठिन था कि मैं क्या महसूस कर रही हूं, इस बारे में किसी से बात नहीं कर सकती थी। मुझे लगता था कि कोई मेरी बात नहीं समझेगा। मैं जानती थी कि मैं क्या महसूस कर रही हूं लेकिन मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती थी। मुझे नींद से उठने में डर लगता था। मैं चाहती थी कि अलार्म न बजे क्योंकि मुझे नींद से जागना पड़ता और मैं जागना ही नहीं चाहती थी। जागने के बाद दुनिया को और इस फीलिंग को फिर से फेस करने से मैं डरती थी।' अब दीपिका आत्मविश्वास से भरपूर हैं। अब दीपिका एक एनजीओ चलाती हैं, जिसका नाम लव, लिव, लाफ फाउंडेशन है और वह इसके जरिए तमाम लोगों को डिप्रेशन की बीमारी से ऊबारती हैं। -
ऋतिक रोशन Chronic Subdural Haematoma नाम बीमारी से जूझ रहे हैं। दिमाग से जुड़ी इस बीमारी के चलते ऋतिक कई बार हैडेक का सामना करते थे। बाद में जब उन्होंने हॉस्टिपल जाकर MIR और सिटी स्केन कराया तो पता चला कि उन्हें ऐसी बीमारी है। इससे पहले वह डिप्रेशन का शिकार भी रह चुके हैं।
