-
हैदराबाद में आयोजित हो रहे ग्लोबल इंटरप्रिन्युरशिप समिट यानी वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप मंगलवार को भारत पहुंचीं। तीन दिवसीय इस समिट के पहले दिन इवांका की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई।
-
मंगलवार की शाम को ही उद्यमिता शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन सत्र में इवांका ट्रंप पीएम मोदी के बगल में ही बैठे नजर आईं।
-
इस दौरान इवांका ट्रंप और पीएम मोदी ने भारतीय तकनीकि से निर्मित रोबोट 'मित्र' को भी लॉन्च किया। इस रोबोट का निर्माण बेंगलुरु की कंपनी इन्वेंटो रोबोटिक ने किया है। इसके सीईओ बालाजी विश्वनाथन हैं।
-
28 नवंबर से 30 नवंबर तक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में आयोजित हो रहे ग्लोबल इंटरप्रिन्युरशिप समिट में इवांका ट्रंप अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।
-
प्रधानमंत्री मोदी और इवांका ट्रंप की मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इनमें से कुछ में मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी से हाथ मिलाते दिख रहे हैं, तो किसी में उनकी नजर कैमरापर्सन पर टिकी है।
-
यह तस्वीर शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की समाप्ति के बाद की है। यहां इवांका ट्रंप और पीएम मोदी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बाहर जाने की तैयारी में हैं।
-
वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में लगे वर्चुअल एक्सहिबिशन को देखते पीएम मोदी और इवांका ट्रंप।
इसके अलावा शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि बचपन में चाय बेचकर किसी सख्स के लिए प्रधानमंत्री बन जाना एक बड़ी उपलबब्धि है। उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि भारत में परिवर्तनकारी बदलाव की बयार बह रही है। -
बता दें कि वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में 150 देशों के लगभग 1500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं हैं।
हाइटेक सिटी स्थित हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एचआईसीसी) में हो रहे इस सम्मेलन की मेजबानी भारत और अमेरिका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। यह महिला उद्यमियों पर केंद्रित कार्यक्रम है।