-
राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। यहां पर अपने भाषणों के चलते तो राहुल पहले से ही चर्चाओं में हैं। राहुल गांधी सोशल मीडिया पर आए दिन ही अपनी एक के बाद एक फोटो शेयर कर रहे हैं। हाल ही वे एक महिला के साथ फोटो को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, इन दिनों राहुल गांधी की एक महिला के साथ फोटो वायरल हो रही है। ये फोटो उसी महिला ने अपने सोशल एकाउंट पर पोस्ट की है। जबसे ये फोटो राहुल गांधी के साथ उस महिला ने शेयर की है तबसे उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राहुल के साथ खड़ी इस महिला का नाम नतालिया रामोस है। तस्वीरों के जरिए जानिए कौन है ये महिला और क्या है इसकी पहचान।
राहुल गांधी के भाषणों के दौरान नतालिया वहां मौजूद थीं और वे उन्हें सुनकर अच्छा महसूस कर रही थीं।नतालिया ने राहुल के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा पिछली रात वाक्पटु और जानकार राहुल गांधी के साथ…उन्होंने आगे लिखा दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए और अच्छी सोच वाले लोगों से मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई। नतालिया का पूरा नाम नतालिया नोरा रामोस कोहेन है, जो स्पैनिश-ऑस्ट्रेलियन अभिनेत्री हैं। नतालिया का जन्म साल 1992 में स्पेन के मैड्रिड शहर में हुआ था। -
नतालिया की उम्र 25 साल है और वे बेहद खूबसूरत हैं।
-
स्पेनिश-ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नतालिया तो लास्ट इयर ही अमेरिका की सिटिजनशिप मिली है।
-
स्पेनिश-ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नतालिया तो लास्ट इयर ही अमेरिका की सिटिजनशिप मिली है।
-
नतालिया की उम्र 25 साल है और वे बेहद खूबसूरत हैं। राहुल की नतालिया के साथ फोटो आने के बाद जहां कई यूजर्स एक्ट्रेस को अगला पीएम बनने जैसे कमेंट कर रहे हैं तो कई यूजर्स ने राहुल गांधी को उम्र का हवाला देते हुए नतालिया से शादी कर लेने की सलाह भी दे रहे हैं।