-

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 15 दिनों से किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) चल रहा है। दिल्ली के बॉर्डर को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने घेर रखा है। कई बार आंदोलन कर रहे किसानों के साथ दिल्ली पुलिस सख्ती भी करती नजर आई। दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी यहां के पुलिस कमिश्नर सच्चिदानंद श्रीवास्तव (IPS SN Shrivastava) के कंधों पर है। आइए जानें कौन हैं दिल्ली पुलिस चीफ (Delhi Commisioner Of Police)।
-
एस एन श्रीवास्तव 1985 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाले हैं।
-
एस एन श्रीवास्तव इसी साल फरवरी में दिल्ली के पुलिस आयुक्त नियुक्त किये गए थे। नियुक्ति के साथ ही उन्हें दिल्ली दंगों को संभालने की अहम जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी।
-
वरिष्ठ आईपीएस श्रीवास्तव पूर्व पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी के कार्यकाल के दौरान प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में चले गए थे।
-
सच्चिदानंद श्रीवास्तव सीआरपीएफ में जम्मू-कश्मीर जोन में स्पेशल डीजी रहे और बाद में स्पेशल डीजी (ट्रेनिंग) के पद पर तैनात थे। गृह मंत्रालय ने उन्हें जम्मू कश्मीर जोन में आतंकी गतिविधयों पर लगाम लगाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी। वह काफी हद तक मंत्रालय की उम्मीदों पर खरा भी उतरे।
-
दुर्दांत आतंकी बुरहान वानी का एनकाउंटर भी एस एन श्रीवास्तव के कार्यकाल में हुआ था।
-
बेहद सख्त और ईमानदार पुलिस अफसरों में गिने जाने वाले श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस में डीसीपी दक्षिण-पश्चिम व उत्तरी रहे। उसके बाद ज्वाइंट सीपी ट्रेनिंग व ट्रैफिक में रहे।
-
दिल्ली पुलिस में अपने अनुभव और कार्यकुशलता के चलते वह स्पेशल सेल के मुखिया बने। दिल्ली में जब आतंकी घटनाएं चरम पर थीं तब वह सेल में तैनात थे। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर इन्होंने आईएम की कमर तोड़ दी थी।