-
NEET UG रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। देश की सबसे बड़ी परीक्षण एजेंसी, NTA सवालों के कटघरे में है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद देश के कई कोचिंग संस्थानों के प्रमुख और स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए हैं।
-
इस बीच पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अलख पांडे सुर्खियों में आ गए हैं। अलख पांडे उन कई याचिकाकर्ताओं में से हैं, जिन्होंने NEET UG 2024 परीक्षा में कम से कम 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया है।
-
बता दें, अलख पांडे ‘फिजिक्स वाला’ के फाउंडर और सीईओ हैं। साल 2020 में अलख पांडे ने सभी छात्रों को कम बजट में क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए फिजिक्स वाला की नींव रखी थी। उनकी इस संस्थान से हजारों की संख्या में IIT और NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट जुड़े हुए हैं।
-
अलख पांडे फिजिक्स पढ़ाते हैं और उनका पढ़ाने का तरीका इतना बेहतरीन है कि वह हर छात्र के दिल पर राज करते हैं। यहां तक की NEET परीक्षा में रैंक 1 लाने वाले भी कई स्टूडेंट्स इनके ही कोचिंग से हैं।
-
अलख पांडे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं। उनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता था। वह बचपन में एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन आर्थिक जरूरतों के कारण उन्होंने आठवीं कक्षा से ही ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था।
-
आर्थिक तंगी के कारण ही अलख पांडे अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे। हाल ही में अलख पांडे पर एक फिल्म भी बनी है, जिसमें उनकी संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। साल 2016 में उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया था।
-
अलख पांडे ने फिजिक्स वाला नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उनके चैनल का हर लेक्चर वीडियो छात्रों को बहुत पसंद आता था, जिसके कारण उनके वीडियो को लाखों व्यूज मिलते थे।
-
जिसके बाद अलख ने एक मोबाइल ऐप तैयार किया, जिसमें छात्र बेहद कम फीस देकर ऑनलाइन कोचिंग क्लास ले सकते हैं। कुछ ही समय में उन्होंने एक कंपनी खोल ली और आज वह भारत में कई कोचिंग सेंटर चलाते हैं।
-
इसके अलावा अलख पांडे कई बच्चों को फ्री में भी पढ़ाते हैं, साथ ही जरूरतमंद बच्चों को स्कॉलरशिप भी देते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई कठिनाइयों का सामना किया, आर्थिक समस्याओं से लड़ते हुए आज यहां तक पहुंचे हैं।
(Photos Source: @PhysicswallahAP/Twitter)
(यह भी पढ़ें: हीट वेव के बीच दिल्ली में जल संकट से मचा कोहराम, लोगों में मची टैंकर से पानी लेने की होड़, देखें तस्वीरें)