-
चीजों को मुफ्त में पाने के लिए लोग किस हद से गुजर सकते हैं हाल ही में इसकी बानगी देखने को मिली है। रूस के एक लोकल पेट्रोल पंप ने बिकनी पहनकर आने वाले ग्राहकों को फ्री में पेट्रोल देने का ऑफर दिया था। शायद पेट्रोल पंप के मालिक का सोचना रहा होगा कि इससे पंप की पब्लिसिटी भी हो जाएगी और ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा क्योंकि पेट्रोल के लिए आखिर कौन पब्लिकली बिकिनी पहन कर आएगा। लेकिन हुआ उसके एकदम विपरीत। यहां तो आदमी ही बिकिनी पहन कर तेल भरवाने चले आए। ऐसे ही कुछ लोगों की फोटोज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। पेट्रोल पंप के फ्री में पेट्रोल देने के ऑफर के बाद जो नतीजा सामने आया वह खुद पेट्रोल पंप के मालिक ने भी नहीं सोचा होगा। देखें तस्वीरें:
-
जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उनमें पुरुष बिकिनी में दिख रहे हैं।
-
बिकिनी में ये मर्द बेहद अजीब लग रहे हैं।
-
ये लोग बिकिनी में तेल भरवाते हुए कैमरे के लिए पोज भी दे रहे हैं।
-
पेट्रोल पंप ने ये ऑफर चंद घंटों के लिए ही दिया था।
-
लेकिन उतने ही देर में पंप पर बिकिनी पहने मर्दों की लंबी लाइन लग गई।
-
सोशल मीडिया में इन लोगों के तस्वीरों के साथ ही #Bikiniindress ट्रेंड भी करने लगा।