-
बीजेपी (BJP) की कद्दावर नेताओं में से एक मानी जाती हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani)। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संसदीय क्षेत्र रहे अमेठी (Amethi) से स्मृति सांसद हैं। मोदी सरकार में उन्हें हमेशा ही एक अच्छा मंत्रालय मिला है। संसद में उनकी दहाड़ तो कई बार सुनने को मिलती है, लेकिन एक बार वह हिंदू से जुड़े सवाल पर एंकर पर भी भड़क गई थीं।
-
टीवी शो ‘सास भी कभी बहू थी’ से स्मृति घर-घर पहचान बना चुकी थीं। भाजपा ने स्मृति को राहुल को टक्कर देने के लिए अमेठी से उतारा था।( ‘आइए मेरा गला काट कर ले जाइए’, जब सदन में मायावती की बात से बेहद नाराज हो गई थीं स्मृति ईरानी )
-
पहला चुनाव तो स्मृति हार गई थीं, लेकिन दूसरे लोकसभा चुनाव में उन्होंने राहुल को उनके ही गढ़ में हरा दिया था। कभी अपने बातों तो कभी अपनी शिक्षा पर उठे विवाद के कारण स्मृति चर्चा में बनी रहती हैं।(स्मृति ईरानी और डिंपल यादव के बीच इस बात पर हो गई थी बहस, महिला नेत्रियों ने खूब निकाली थी भड़ास )
-
एक टीवी शो पर एंकर ने जब उनसे कहा कि हिंदू सभी होते हैं, लेकिन कोई स्टीकर नहीं लगाता। इतना सुनते ही स्मृति गुस्सा हो गईं।( 5 साल में 56 लाख बढ़ी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की संपत्ति, 4.71 करोड़ की मालकिन भाजपा नेत्री की जानें कमाई का जरिया )
-
स्मृति ने एंकर से पूछा था कि, हिंदू कहने से आपको क्यों तकलीफ हैं ? ये देश स्वतंत्र हैं और वह अपनी बात कहने के लिए भी स्वतंत्र हैं।
-
स्मृति ने कहा था कि उनकी मर्जी वह अपने हाथ, माथे या सिर कहीं भी हिंदू का स्टीकर लगाएं। आपको क्या हक है ये पूछने का। धर्म का उल्लेख करने पर वह उन्हें क्या शर्मसार करेंगी।( ‘मैडम ये सदन है, सास बहू का सीरियल नहीं’, स्मृति ईरानी और भगवंत मान के बीच जब संसद में चले थे खूब तीखे बोल )
-
स्मृति का गुस्सा देख एंकर ने भी कहा कि, बिलकुल आप लगा सकती हैं। यह पहला मौका नहीं था जब स्मृति अपनी बात कहते-कहते आक्रोश में आ गई थीं। (All Photos: PTI)