-

बॉलीवुड की Super Girl और Baby doll कही जाने वाली सनी लियोनी ने एक्टर रजनीश दुग्गल को एक पब में एक पहेली लीला के अभनेता रजनीश दुग्गल को जोर से थप्पड़ जड़ा। सनी ने रजनीश को एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि 6 बार जोर-जोर से थप्पड़ जड़े। ये सीन मायानगरी मुंबई के एक पब में देखने को मिला। जहां पर सनी लगातार एक के बाद एक थप्पड़ रजनीश को जड़ती गईं। इसर दौरान रजनीश को मामूली चोट भी आईं। आगे की कहानी नीचे की स्लाइड में पढ़िए। (Bollywoodlife)
-
सनी का रजनीश को थप्पड़ मारना उनके द्वारा किसी हरकत पर गुस्सा निकलना नहीं था। दरअसल, सनी से थप्पड़ खाने के रजनीश को पैसे भी मिलें। अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे। तो हम बता देते हैं वो ऐसे, क्योंकि ये सीन उनकी अपमकिंग मूवी का है।
-
सनी को एक सीन में रजनीश दुग्गल के गाल पर चाटा जड़ना करना था। शुरु में सनी कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रही थीं लेकिन जब डायरेक्टर ने उनसे कहा कि आप रिटेक ले सकती हैं। इसके बाद सीन को ओके किया गया।
एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक सनी का लास्ट थप्पड़ बेहद ही जोरदार था जिसे सहना रजनीश को महंगा पड़ गया, लिहाजा उनका गाल लाल हो गया। हाल ही सनी की सेक्स-कॉमेडी फिल्म मस्तीजादे रिलीज हुई है, जिसमें वे डबल रोल में नजर आईं, जो बेहद एडल्ट रही। सनी और रजनीश अपनी अगली फिल्म बेईमान लव में नजर आंएगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी दोनों ने एक पहेली लीला में काम किया था। हाल ही मूवी का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ, जिसे देखकर साफ तौर पर लगता है कि सनी की ये फिल्म भी काफी बोल्ड होगी। फिल्म की शूटिंग में सनी ने रजनीश के साथ काफी इंटीमेंट सीन्स को शूट कर रही हैं। जैसा कि आप फोटोज में देख सकते हैं।