-
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक विवादित फेसबुक पोस्ट के बाद साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई। इलाके में आगजनी और वाहनों को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं सामने आईं। (PTI Photo)
-
विवादित फेसबुक पोस्ट से आक्रोशित भीड़ ने मंगलवार को बदुरिया, बशीरहाट, हरोआ, स्वरूपनगर और देगंगा में हिंसा की। हिंसक झड़पों के बाद इलाके में धारा 144 लगाई गई थी। केंद्र ने शांति बहाली के लिए अर्ध-सैनिक बलों की टुकडियां तैनात की हैं। (PTI Photo)
-
पुलिस के मुताबिक, दसवीं के एक छात्र ने सोमवार को एक अपमानजनक पोस्ट फेसबुक पर डाला था, जो थोड़ी ही देर में वायरल हो गया था। हालांकि पुलिस हिरासत में ले लिए गए किशोर ने विवादित पोस्ट डालने से इनकार किया है। उसका कहना है कि उसका फोन चोरी हो गया था। (PTI Photo)
-
मंगलवार (4 जुलाई, 2017) को भीड़ ने पुलिस बल पर हमला किया और उनकी कई गाड़ियां फूंक दीं। इसके बाद भारत-बांगलादेश को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क को भी जाम कर दिया। (Source: Express Photo)
-
ऑल इंडिया सुन्नत अल जमायत के अध्यक्ष अब्दुल मातीन ने कहा कि इन इलाकों में पहले कभी भी आरएसएस सक्रिय नहीं हुआ था लेकिन अब बीजेपी और आरएसएस की मौजूदी इलाकों में बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि राज्य और देश में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा बढ़ रही है। (Source: Express Photo)
-
हिंसा में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है। बीजेपी का दावा है कि मरने वाला उनका कार्यकर्ता था, हालांकि परिवार ने इससे इंकार किया है।
