-
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं और उनकी इस लग्जरी लाइफ का हिस्सा है उनका आलीशन बंगला मन्नत। शाहरूख खान मन्नत में रहते हैं और इस आलीशन बंगले में शानदार जिंदगी जीने की सभी सुविधाए हैं। आइए देखते हैं शाहरूख खान का घर अंदर से कैसा दिखता है और इस घर में क्या है खास।
-
शाहरूख खान का घर 6 मंजिला में है और इसमें लिविंग रूम, गेस्ट रूम के अलावा ऑफिस, लाइब्रेरी, जिम, एंटरटेनमेंट रूम और कार पार्किंग के लिए अच्छी जगह है।
-
‘मन्नत’ 6000 स्कवायर फीट का है। इसमें पांच बेडरूम हैं। मल्टीपल लिविंग एरिया, एक जिम और लाइब्रेरी है।
-
इसका इंटीरियर खुद पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। इसे डिजाइन करने में गौरी को चार साल से भी ज्यादा समय लगा।

51 साल के शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके मन में इस घर को खरीदने की इच्छा जागी थी जब वे 'Yes Boss' की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने पहली बार इस घर को देखकर ही इसे खरीदने की इच्छा जाहिर कर दी थी। -
शाहरुख के घर का एक फेस समुद्र की तरफ है।
-
उनके घर को देखने के लिए हर दिन काफी संख्या में फैन्स मन्नत के बाहर पहुंचते हैं। हालांकि मन्नत के बाहर अक्सर जमी रहने वाली भीड़ पर शाहरुख खान ने कहा था कि ये भीड़ मेरे स्टारडम की वजह से नहीं है बल्कि मेरे घर के लोकेशन की वजह से है।
-
इससे पहले मन्नत गुजरात के पारसी केकू गांधी का घर था। तब यह 'विला वियाना' नाम से जाना जाता था।
-
शाहरुख ने 1995 में इसे 15 करोड़ रुपए में खरीदा और ‘मन्नत’ नाम दिया। अब इसकी कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जाती है।
-
वही समुद्र के सामने घर होने की वजह पर उन्होंने कहा था कि विशाल समुद्र के सामने हर किसी को अपने छोटे होने का एहसास हो जाता है और ये घर हर रोज मुझे यही एहसास करवाता है।
-
बताया जाता है कि शाहरुख जब मुंबई आए तो उनके पास महज 300 रुपए थे और उनके पास रहने को घर नहीं था।