-
VOLVO ने उतारी हाइब्रिड एसयूवी एक्ससी90 टी8 एक्सिलेंस को लॉन्च किया है। (Photo-volvocars.com)

बता दें कि स्वीडन की कार कंपनी इस कार के जरिए वोल्वो ने भारत में पहला प्लग इन हाइब्रिड स्पोर्ट्स वाहन XC90 टी8 एक्सिलेंस पेश किया है, जो बेहत लग्जूरियस है। (Photo-volvocars.com) 
यह कंपनी के एक्ससी90 मॉडल पर आधारित है, जिसकी कीमत दिल्ली शोरूम में सवा करोड़ रुपए है। (Photo-volvocars.com) 
वोल्वो आटो इंडिया के प्रबंध निदेशक टॉम वॉन बॉन्सडॉर्फ ने यहां संवाददाताओं से कहा, एक्ससी90 टी8 एक्सिलेंस पर्यावरणनुकूल दक्ष और उत्सर्जन मानकों का बेंचमार्क तय करेगी। (Photo-volvocars.com) 
बॉन्सडॉर्फ ने कहा कि हमें अपने प्रभावशाली ग्राहकों में इसके लिए काफी रुचि दिख रही है, जो लक्जरी का अनुभव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पहला खंड नहीं है, बल्कि देश की पहली प्लग इन हाइब्रिड एसयूवी है। (Photo-volvocars.com) 
उन्होंने कहा कि यह वाहन रडार आधारित सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश किया गया है। सहिष्णु देश है और ऐसे पर्याप्त माध्यम है जिनके जरिए लोग अपने विचार रख सकते हैं। (Photo-volvocars.com)