-
आज सोशल मीडिया का दौर है। इस दौर में लोगों के पास अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स के रूप में प्लेटफॉर्म मौजूद है। लोग इस प्लेटफॉर्म का जमकर इस्तेमाल भी कर रहे हैं। हाल के दिनों में यह देखने में आया है कि प्रैंक वीडियोज बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालने का चलन काफी बढ़ा है। इन प्रैंक वीडियोज को व्यूअर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, कुछ युवा ऐसे भी हैं जो प्रैंक वीडियो बनाने के लिए कई खतरनाक स्टंट्स भी कर रहे हैं। इस प्रकार के प्रैंक से न केवल उनको, बल्कि आम लोगों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज हम आपको एक ऐसे ही प्रैंक मेकर के बारे में बता रहे हैं, जिसके द्वारा प्रैंक वीडियोज के लिए किए जा रहे खतरनाक स्टंट्स से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस शख्स के पीछे आरपीएफ पड़ी हुई है। (Source: Youtube)
-
इस शख्स का नाम वीजे पवन सिंह है। पवन प्रैंक वीडियोज बनाने के लिए कई तरह के खतरनाक स्टंट्स करता है। (Source: Youtube)
-
पवन के इन स्टंट्स से मुंबई के कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। (Source: Youtube)
-
अधिकारियों के मुताबिक, यह शख्स वाहनचालकों और यात्रियों से कई बेवकूफी भरे सवाल पूछता है। (Source: Youtube)
-
पवन के खिलाफ कई लोग पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं। (Source: Youtube)
-
आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि पवन प्रैंक के चक्कर में कई बार मुंबई की लोकल ट्रेन के इंजन के सामने पटरियों पर लेट जाता है। (Source: Youtube)
-
उन्होंने बताया कि वह कई बार यात्रियों को ट्रेन के लेट होने की झूठी जानकारी देता है। (Source: Youtube)
-
आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों द्वारा ट्विटर पर पवन के खिलाफ कई सारी शिकायतें आई थीं, जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही है। (Source: Youtube)