-

बॉलीवुड सिंगर और कम्पोजर विशाल डडलानी आए दिन भारतीय जनता पार्टी के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं। एक बार फिर से विशल डडलानी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। विशाल डडलानी ने ट्वीट कर लिखा है कि अर्थव्यवस्था त्रस्त है औऱ मोदी मस्त हैं।
-
दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रैवल जरूरतों को पूरा करने के लिए 8,458 करोड़ रुपये की लागत से दो Boeing 777-300ER विमान खरीदे जाएंगे। इसके लिए बजट 2020 में 810.23 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
विमानों की इन्हीं खरीद पर विशाल डडलानी ने निशाना साधा है। विशाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- Economy त्रस्त, मोदी मस्त। लोगों के पास रोजगार नहीं है, सारे धन्धे ठप्प हैं, GDP ऐसे गिर रही जैसा भाजपा के moral standards हो, और सियाचिन में जवानों के पास सही इक्विपमेन्ट नहीं है, मगर.. -
विशाल डडलानी का ये ट्वीट वायरल हो रहा है। कुछ लोग विशाल को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस ट्वीट के लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
-
बता दें कि बजट प्रस्ताव के मुताबिक दो नए Boeing 777-300ER विमान खरीदे जाएंगे। ये विमान अभी इन VVIP के बेड़े के लिए इस्तेमाल होने वाले 25 साल पुराने बोइंग 747 विमानों की जगह लेंगे।
-
ये विमान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एयरफोर्स वन की तरह जबरदस्त सुरक्षा से लैस होंगे।