-
Vikram Bhatt Second Marriage: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक विक्रम भट्ट ने दोबारा से शादी रचा ली है। 23 साल पहले उन्होंने पहली पत्नी से तलाक (Vikram Bhatt Divorce) लिया था। विक्रम भट्ट ने श्वेतांबरी सोनी (Shwetambari Soni) से शादी की है। विक्रम भट्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चाचा और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के भाई हैं।
-
विक्रम भट्ट ने श्वेतांबरी सोनी संग अपने रिलेशनशिप को शादी के सालभर बाद पब्लिक किया है। महेश भट्ट ने मीडिया को बताया है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान दोनों ने शादी कर ली थी।
-
विक्रम भट्ट की पहली शादी अदिति भट्ट से हुई थी। एक बेटी के जन्म के बाद 1998 में विक्रम भट्ट ने अदिति से तलाक ले लिया था।
-
अदिति से तलाक के पीछे सुष्मिता सेन का नाम आता है। दरअसल सुष्मिता और विक्रम रिलेशनशिप में थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया कि सुष्मिता से शादी के लिए विक्रम ने अदिति को तलाक दिया था।
-
हालांकि अदिति से तलाक के बाद भी वह सुष्मिता से शादी नहीं कर पाए। कुछ सालों में दोनों का ब्रेकअप हो गया। (यह भी पढ़ें- जब सुष्मिता सेन ने मिथुन पर लगाया था गलत ढंग से छूने का आरोप)
-
सुष्मिता के बाद विक्रम भट्ट का नाम एक्ट्रेस अमीषा पटेल संग भी जुड़ा। अमीषा के साथ भी कुछ साल तक रिलेशन चला और फिर ब्रेकअप हो गया।
-
तलाक के 23 साल बाद विक्रम भट्ट एक बार फिर से मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। विक्रम की दूसरी पत्नी श्वेतांबरी सोनी हैं। श्वेतांबरी बॉलीवुड की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी की बहन हैं।