-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार, 25 नवंबर को उत्तरकाशी जिले में सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों के संबंध में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों से जानकारी ली।
-
सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को 13 दिन हो गए और अब तक वे बाहर नहीं निकल पाए हैं। बेहद करीब पहुंच जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अभी फिलहाल रुक गया है।
-
दरअसल, मजदूरों को सुरंग बाहर निकालने के लिए ड्रिल करने वाली जिस ऑगर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था वो खराब हो गई है। ऑगर मशीन के आगे का हिस्सा टनल में ड्रिलिंग करते समय फंस गया है।
-
इस बीच सीएम पुष्कर धामी सुरंग में चल रहे बचाव अभियान का जायजा लेने उत्तरकाशी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने SDRF द्वारा लगाए गए ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप के माध्यम से सुरंग के अंदर फंसे कुछ मजदूरों से बात की और सभी मजदूरों के बारे में जानकारी ली और उनका हौसला भी बढ़ाया।
-
सीएम ने टनल में फंसे मजदूरों के लिए भेजे जा रहे भोजन की गुणवत्ता जांचने के साथ ही उन तक भोजन भेजने का तरीका भी जाना।
-
रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने और मजदूरों से बात करने के बाद सीएम धामी ने मीडिया से बात की। मेरी अभी भीतर फंसे कई श्रमिकों से बाद हुई है। सभी ने कहा की वो ठीक से हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
-
बता दें, उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन साढ़े चार किलोमीटर लंबी सिल्कयारा सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिसके मलबे के दूसरी तरफ मजदूर फंस गए थे।
(Photos Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: कभी भी आ सकती है अच्छी खबर, खुला आसमान देख सकेंगे सुरंग में फंसे 41 मजदूर)