
25 अरब रुपए की लागत तैयार किया गया अमेरिकी नौसेना वॉरशिप USS Milwaukee अमेरिकी नौसेना को सौंपे जाने के तीन सप्ताह बाद ही खराब हो गया। 'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, खराबी की बात गुरुवार को तब सामने आई, जब युद्धपोत पर तैनात क्रू मेंबर ने युद्धपोत के गियर फिल्टर सिस्टम और ऑयल फिल्टर सिस्टम में मलबा देखा। इस घटना का खुलासा सबसे पहले 'नेवी टाइम्स' ने किया, जिसके पूरी दुनिया में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सीएनएन की रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉरशिप में खराबी उस वक्त आई, जब यह मिलौकी से सैन डिएगो लाया जा रहा था। युद्धपोत को ग्रेट लेक्स से हेलिफेक्स और फिर कनाडा के बाद फ्लोरिडा लाया जाना था। -
सीनेट की आर्म्ड सर्विस कमेटी चेयरमैन जॉन मैक्केन ने 20 दिन पहले ही अमेरिकी नौसेना में शामिल किए गए इस युद्धपोत को 'पैसे की बर्बादी' करार दिया है। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि अमेरिकी नौसेना की इस मामले की जांच कराएगी और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसे सजा मिलेगी।

परीक्षण के दौरान अमेरिकी नौसेना ने बताया था कि जब यह जंगी जहाज समंदर में फुल स्पीड पकड़ता है तो 5 फीट से ज्यादा ऊंची लहरें उठती हैं। इस दौरान अगर कोई भी बोट इसके आसपास आती है तो वह खुद-ब-खुद डूब जाएगी और वो भी एक या दो नहीं बल्कि पूरी 40 बोटों को यह जहाज डुबा सकता है। यूएस नेवी के टेस्ट में इस युद्धपोत ने 40 बोटों को नष्ट करके दिखाया भी था। -
USS Milwaukee को अमेरिकी नौसेना ने 16 अक्टूबर को एक शानदार कार्यक्रम में स्वीकार किया था, जिसके बाद इसका परीक्षण चला और 21 नवंबर को इसे सेना में शामिल कर लिया गया।
-
परीक्षण के दौरान सफल रहा था USS Milwaukee: 21 नवंबर को अमेरिकी नौसेना में शामिल किए जाने से पहले USS Milwaukee का काफी समय तक परीक्षण किया गया था। उस वक्त अमेरिकी नौसेना ने इसे शानदार जंगी जहाज बताया था। इस युद्धपोत को खुले समंदर में कई बार टॉप स्पीड पर दौड़ाया गया था और दावा किया गया था कि इसकी स्पीड 45 knots (52 mph) है। इसे दिसंबर 2013 में लॉन्च किया गया था।