-
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि योगी के साथ ही कुछ दूसरे नेता भी मंत्रीपद की शपथ लेंगे। इस बार यूपी विधानसभा में 10 विधायक ऐसे हैं जो सिर्फ आठवीं तक पढ़े हैं। इनमें से सात बीजेपी (BJP) के हैं तो तीन अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर जीतकर सदन पहुंचे हैं। आइए जानते हैं इनके नाम:
-
योगी सरकार में मंत्री रह चुके दिनेश खटीक इस बार भी हस्तिनापुर विधानसभा से विधायक बने हैं। वह आठवीं तक ही पढ़े हैं।
-
डिबाई से बीजेपी एमएलए सीपी सिंह की पढ़ाई भी आठवीं क्लास तक ही हुई है।
-
फतेहाबाद से बीजेपी के छोटेलाल वर्मा ने सपा की रूपाली दीक्षित को पराजित कर विधानसभा में अपनी जगह बनाई है।
-
हसनपुर के बीजेपी एमएलए महेंद्र सिंह खड़गवंशी भी आठवीं के आगे नहीं पढ़े हैं।
-
गुड़िया कठेरिया यूपी की सबसे कम शिक्षित महिला एमएलए हैं। वह औरेया से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीती हैं।
-
इसी कड़ी में एक नाम सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर गुरु का नाम भी शामिल है।
-
महाराजगंज से बीजेपी के टिकट पर जीतने वाले जयमंगल कनौजिया ने भी आठवीं तक ही पढ़ाई की है।
-
समाजवादी पार्टी के रफीक अंसारी मेरठ विधानसभा सीट से विजयी होकर विधानसभा पहुंचे हैं। उनकी शिक्षा भी आठवीं तक ही है।
-
ठाकुरद्वारा से सपा एमएलए नवाज जान ने आठवीं तक पढ़ाई की है।
-
जलालपुर से समाजवादी पार्टी के एमएलए राकेश पांडेय ने भी आठवीं तक ही पढ़ाई की है।
