-
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का रिश्ता तय हो गया है। आज से ठीक एक महीने बाद यानी 17 अक्टूबर को उनकी सगाई होने वाली है। (Photo Source: @sadhnasinghbjp/instagram)
-
शिवराज सिंह चौहान ने अपने बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई होने की सूचना एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर, जोड़ी के लिए आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने बताया की एक पिता के तौर पर उनके लिए यह खुशी का मौका है। (Photo Source: @sadhnasinghbjp/instagram)
-
केंद्रीय कृषि मंत्री ने आगे लिखा, “मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।” (Photo Source: @ruchita_izzhaar/instagram)
-
बता दें, राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली अमानत बंसल देश के बड़े उद्योगपति की बेटी हैं। उनके पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। (Photo Source: @ruchita_izzhaar/instagram)
-
अमानत की मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। वह ‘इजहार’ नाम की एक संस्था चलाती है। (Photo Source: @ruchita_izzhaar/instagram)
-
वहीं अमानत की बात करें तो उनकी लिंक्डिन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। इस समय वह हावर्ड यूनिवर्सिटी से MSc की पढ़ाई कर रही हैं। (Photo Source: @ruchita_izzhaar/instagram)
-
अमानत स्टार्टअप कंपनी ‘codee’ की फाउंडर भी रह चुकी हैं। उनको क्लासिकल डांस का भी शौक है। वह भरतनाट्यम करती हैं। 2014 में उन्होंने दिल्ली में शानदार प्रस्तुति थी। (Photo Source: Amanat Bansal/LinkedIn)
-
बता दें, शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। उनके छोटे बेटे कुणाल की 4 महीने पहले ही सगाई हुई थी। कुणाल की सगाई भोपाल के डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुई है। कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं। रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। (Photo Source: @ks_chauhan23/instagram)
(यह भी पढ़ें: कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान लाल जोड़ा पहन बन गईं दुल्हन, देखें तस्वीरें)