-

Mumbai Police Commissioner: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे सियासि उठापटक के बीच मुंबई में नए पुलिस कमिश्नर की तैनाती हो गई है। मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं विवेक फणसालकर (Vivek Phansalkar)। विवेक ने मौजूदा कमिश्नर संजय पांडे (Sanjay Pandey) को रिप्लेस किया है। संजय पांडे 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं विवेक फणसालकर:
-
विवेक फणसालकर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनने से पहले वह पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉरपोरेशन के डीजी और एमडी के रूप में कार्यरत थे।
-
29 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले उद्धव ठाकरे ने विवेक फणसालकर को मुंबई का नया पुलिस आयुक्च नियुक्त किया।
-
विवेक फणसालकर ठाणे के पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर महाराष्ट्र पुलिस की सेवा कर चुके हैं।
-
ठाणे में रहते हुए विवेक फणसालकर ने साल 2008 में दो समुदायों के बीच करीब 8 दिन चले दंगे को शआंत कराने में काफी सूझबूझ दिखाई थी।
-
विवेक फणसालकर महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुक पीसी एलेक्जेंडर के एडीसी भी रहे। इसके अलवा उन्होंने सीआईडी से लेकर क्राइम ब्रांच और ट्रैफिक डिपार्टमेंट में भी बड़े पद पर काम किया।
-
Photos: Social media