-
पिछले कुछ दिनों से बिरयानी चर्चा में है। बिरयानी का जिक्र सोशल मीडिया से लेकर चुनावी भाषणों तक में किया जा रहा है। बीजेपी के लोगों के द्वारा कभी इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं कि शाहीन बाग में महिलाएं बिरयानी के लिए प्रदर्शन कर रही हैं तो वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं। इन सबके बीच बिरयानी की एक फोटो पर कांग्रेस नेता सलमान निजामी और टीवी पत्रकार रूबीका लियाकत के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई।
-
दरअसल हुआ ये कि कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने बिरयानी खाते हुए अपनी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- हम बिरयानी खाएंगे लेकिन कागज नहीं दिखाएंगे।
-
कांग्रेस नेता की इस फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए रुबीका लियाकत ने लिखा- बिरयानी पर आपका कोई कॉपीराइट नहीं है पहली बात। दूसरी बात जिस सिम कार्ड का इस्तमाल कर आप फ़ोटो ट्वीट कर रहे हैं वो काग़ज़ दिखा कर ही लिया है आपने। ख़ूब बिरयानी खाइए और साथ में डर के एजेंडे को भी निगल जाइए। जज़ाकल्लाह ख़ैर
-
रूबीका के ट्वीट के जवाब में सलमान निजामी ने लिखा- सिम कार्ड लेते समय आधार कार्ड मांगा था। दादा जी का जन्म प्रमाणपत्र नहीं। वैसे मोदी जी को सलाह जरूर दीजिएगा: हमारी बिरयानी, पाकिस्तानी बिरयानी से ज्यादा लजीज है!

रुबीका लियाकत ने सलमान पर पलटवार करते हुए जवाब में लिखा- किस बाग़ में टहल रहे थे कि अफ़वाह गले पड़ गई आपके? किस दादा ने आपके दादाजी का जन्म प्रमाणपत्र मांगा? इतनी बिरयानी भी न खाइए कि hallucination होने लगे, सच-झूठ में फ़र्क़ न कर पाएं। -
सलमान ने इसका जवाब देते हुए लिखा- कभी असम के उन 19 लाख लोगों से मिलिए जिनसे उनके बाप-दादाओं के काग़ज़ मांग कर नागरिकता छीन ली गई। आपसे और करोड़ों लोगों से न मांगे जाएं इसीलिए शाहीन बाग़ की महिलाएं संघर्ष कर रही हैं। लेकिन आपको क्या? आप मज़ाक़ उड़ाइए और अपने घर के बाग़ में ही टहलिए। जब तक आप से काग़ज़ न मांगे जायें।
-
बता दें कि ट्विटर पर रूबीका लियाकत और कांग्रेस नेता सलमान निजामी के बीच की ये ट्विटर वॉर वायरल हो रही है।