-
सभी जानवरों में कुत्ते इंसानों के सबसे करीब होते हैं। जब भी वफादारी की बात आती है तो लोगों के दिमाग में सिर्फ एक ही जीव आता है और वह है कुत्ता। कुत्ते बिना किसी शर्त के प्यार और वफादारी निभाते हैं जोकि मरते दम तक भी साथ नहीं छोड़ते हैं।
-
दुनियाभर में ऐसे बहुत से इंसान हैं, जो कुत्तों से बहुत लगाव रखते हैं। वहीं, अगर आप भी डॉग लवर्स में से एक हैं तो जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, उससे शायद आप विचलित हो सकते हैं।
-
दरअसल, तुर्की के सांसदों ने हाल ही में देश में आवारा कुत्तों की संख्या से निपटने के लिए एक नया कानून पारित किया है, जिसको लेकर देश की सड़कों पर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
-
एक रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की में स्ट्रीट डॉग्स की कुल आबादी करीब 40 लाख है। ये कुत्ते बहुत खतरनाक हो चुके हैं। इनकी जनसंख्या बढ़ने से नागरिकों का जीना बेहाल हो गया है। तुर्की सरकार के मुताबिक,जो कुत्ते स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करते हैं, उन्हें मौत की सजा दी जाएगी।
-
तुर्की के नए कानून के मुताबिक, ‘नगर पालिकाओं को आवारा कुत्तों को इकट्ठा करने और गोद लेने के लिए उपलब्ध कराने से पहले उन्हें टीका लगाने, नपुंसक बनाने और विधियां करने के लिए आश्रयों में रखने की आवश्यकता है। जो कुत्ते दर्द में हैं या असाध्य रूप से बीमार है, उन्हें इच्छा मृत्यु दी जाएगी।’
-
इस कानून के पारित होने के बाद एनिमल लवर्स में गुस्सा देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में हजारों लोग कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं और कई जगहों पर उनकी पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई।
-
लोगों की मांग है कि कानून के उस अनुच्छेद को खत्म कर दिया जाए, जिसमें कहा गया है कि आवारा जानवरों को मारने की अनुमति दी जाएगी। तुर्की के विपक्षी सांसदों, पशु कल्याण समूहों और अन्य लोगों ने इस विधेयक को नरसंहार कानून कहा है। विपक्षी सांसदों ने कहा कि वह देश के सर्वोच्च न्यायालय में इसे रद्द करने की मांग करेगी।
(Photos Source: Reuters and AFP)
(यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, सड़कों पर भीख मांगकर बना ली करोड़ों की संपत्ति, इनकम जान हो जाएंगे हैरान)
