-
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जानी-मानी सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीतिक नहीं, बल्कि निजी जिंदगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता और सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है। (Photo Source: X)
-
यह शादी बेहद निजी समारोह में जर्मनी में हुई, जिसकी पुष्टि ‘द टेलीग्राफ’ की एक रिपोर्ट में की गई है। दोनों नेताओं की एक तस्वीर भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। (Photo Source: Mahua Moitra/instagram)
-
पहले से रहे हैं रिश्तों में
महुआ मोइत्रा पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन के साथ शादी के रिश्ते में थीं, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया। (Photo Source: Mahua Moitra/instagram) -
वहीं पिनाकी मिश्रा की पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी। दोनों ने 1984 में विवाह किया था और उनके दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी। अब खबर है कि पिनाकी और महुआ ने साथ में एक नया जीवन शुरू किया है। (Photo Source: @itzpmofficial/instagram)
-
कौन हैं महुआ मोइत्रा?
महुआ मोइत्रा न केवल एक प्रभावशाली महिला नेता हैं, बल्कि उनका शैक्षणिक और प्रोफेशनल बैकग्राउंड भी बेहद मजबूत है। महुआ का जन्म 12 अक्टूबर 1974 को असम के कछार जिले के लाबाक में हुआ था। वह बंगाली हिंदू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। (Photo Source: Mahua Moitra/instagram) -
महुआ ने अमेरिका के प्रसिद्ध माउंट होलियोक कॉलेज, मैसाचुसेट्स से 1998 में इकोनॉमिक्स और मैथमैटिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने जेपी मॉर्गन चेस में न्यूयॉर्क और लंदन में इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम किया। बाद में उन्होंने कॉर्पोरेट दुनिया छोड़कर राजनीति का रास्ता चुना। (Photo Source: Mahua Moitra/instagram)
-
महुआ फिलहाल अपने सांसद कार्यकाल के दूसरे चरण में हैं। 2019 में उन्होंने पश्चिम बंगाल की कृष्णा नगर सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर राजनीति में धमाकेदार एंट्री की थी। 2024 के चुनाव में उन्होंने दोबारा इसी सीट से जीत दर्ज की। (Photo Source: Mahua Moitra/instagram)
-
कौन हैं पिनाकी मिश्रा?
पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी से लोकसभा सांसद हैं और बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट भी हैं और देश के कई हाई कोर्ट्स और ट्रिब्यूनलों में वकालत कर चुके हैं। (Photo Source: @itzpmofficial/instagram) -
पिनाकी ने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में ऑनर्स किया है और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी से LLB की डिग्री ली। वे एक विद्वान और अनुभवी नेता के रूप में जाने जाते हैं। (Photo Source: @itzpmofficial/instagram)
-
क्यों है यह शादी खास?
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी इसलिए भी खास है क्योंकि ये दोनों अलग-अलग पार्टियों के प्रमुख नेता हैं, लेकिन उन्होंने निजी जीवन में एक-दूसरे का साथ चुना है। (Photo Source: Mahua Moitra/instagram) -
दोनों की शिक्षा, सोच और पेशेवर अनुभवों का मेल इस रिश्ते को और खास बनाता है। इस शादी ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा बटोरी है, जहां लोग महुआ की स्वतंत्र सोच और पिनाकी के मैच्योर डिसीजन की सराहना कर रहे हैं। (Photo Source: Mahua Moitra/instagram)
(यह भी पढ़ें: पिनाकी मिश्रा vs महुआ मोइत्रा? कौन ज्यादा रईस, इतना बड़ा है दोनों का एंपायर)
