-

शहरों में लगने वाले ट्रॉफिक जाम से हर कोई परेशान हैं, मगर चीन में ट्रैफिक जाम अब पुरानी बात हो जाएगी। इस समस्या के समाधान के लिए चीन ने ट्रांसिट एलीवेटेड बस (TEB) का पहला परीक्षण किया है। इस बस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह रोड के किनारे बने एक स्पेशल ट्रैक पर चलती रहेगी और इसके नीचे से कारें और अन्य वाहन भी निकलते रहेंगे। (Photo: AP)
-
एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार 72 फीट लंबी, 26 फीट चौड़ी और 15 फीट ऊंची सिंगल केबिन वाली बस में करीब 300 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। बस के अंदर सीटों के अलावा बीच में खड़े होने के लिए स्टैंडिंग पोल लगे होंगे। (Photo: Reuters)
-
ये बस अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है और ट्रैफिक जाम के दौरान भी आराम से चल सकती है। इस प्रोजेक्ट के इंजीनियर के अनुसार ऐसी एक बस 40 आम बसों के बराबर है। ये अगर इस्तेमाल में आती है तो सलाना करीब 800 टन ईंधन और कार्बन उत्सर्जन में 2,480 टन की कमी आएगी। (Photo: Reuters)
-
साल 2010 में भी चीन में इस तरह की बस सेवा का प्रस्ताव सामने आया था लेकिन इस साल मई में 19वें चीन बीजिंग इंटरनेशनल हाई-टेक एक्पोजिशन में इसका नया संस्करण पेश किया गया। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि टीईबी सेवा देश में कब से शुरू होगी और इसे बनाने में कितनी लागत आएगी। (Photo: Reuters)
-
चीन पिछले कुछ सालों से ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या बन गया था। मंगलवार को चीन के चिनहुआंगदाओ शहर में बिजली से चलने वाली टीईबी का पहला जमीनी परीक्षण किया गया। चीनी विशेषज्ञों के अनुसार नई तकनीकी सबवे स्टेशन बनाने से कम खर्चीली है और इससे यातायात में समय की भी बचत होगी। चूंकि टीईबी बिजली से चलेगी इसलिए ये वायु प्रदूषण कम करने में भी मददगार होगी। (Photo: Reuters)