-

Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस से फैली महामारी ने दुनियाभर में त्राहिमाम मचा रखा है। तमाम देश इस वायरस के संक्रमण की त्रासदी को झेल रहे हैं। 1 अप्रैल तक भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 2000 तक पहुंच गई है। इस वायरस से निपटने और इसे फैलने से रोकने के लिए सरकारें हरसंभव प्रयास कर रही हैं। इसी को देखते हुए ट्रेन से लेकर पानी के जहाजों तक को अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। देखें तस्वीरें:
-
भारतीय रेलवे ने ट्रेन के कोच को ही अस्पताल के वॉर्ड में तब्दील कर दिया है। हर कोच में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है।
-
अस्पताल के वार्ड में तब्दील इन रेलवे कोच का इस्तेमाल मरीजों को क्वैरन्टाइन करने के लिए किया जाएगा। इन कोच में ही वो सारी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जो अस्पताल में कराई जाती हैं।
-
ट्रेनों में मौजूद पैंट्री कार का इस्तेमाल हॉस्पिटल किचन के तौर पर किया जाएगा। मरीजों के लिए खाना वहीं बन सकता है।
-
अमेरिका ने अपने नेवी शिप को भी कोरोना से जारी जंग में उतार दिया है। (Reuters) <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/coronavirus-outbreak-king-of-thailand-self-isolates-with-harem-of-20-women/1363482/ “>कोरोना: संकट में देश छोड़ भागे राजा, 20 महिलाओं संग होटल में खुद को किया आइसोलेट
-
सर्बिया की मिलिट्री ने बेलग्रेड मेले के हॉल को भी आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया है। यहां पर कोरोना के हल्के लक्षण दिखने वाले लोगों को क्वैरन्टाइन करने की व्यवस्था की गई है। (Reuters)
-
स्वीडन की आर्मी ने भी वहां के Alvsjo प्रांत में एग्जिबिशन सेंटर को फील्ड अस्पताल का रूप दे दिया है ताकि गंभीर परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जा सके। (Reuters)
-
तस्वीर सर्बिया की है। यहां कोरोना मरीजों को आइसोलेट करने के मकसद से बड़ा सा हॉल तैयार किया गया है। (Reuters)
-
अमेरिका इस वक्त कोरोना से उपजे बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। तस्वीर मैनहेट्टन की है। यहां जैकब के जेवित्स कन्वेंशन सेंटर को भी अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। (Reuters)