-
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पास शनिवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। सिकंदराबाद से कोलकाता जा रही सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22850) के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। (PTI Photo)
-
घटना सुबह करीब 5:30 बजे नालपुर स्टेशन के पास घटी, जिससे रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस हादसे में 3 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें एक पार्सल वैन और दो यात्री डिब्बे शामिल हैं। (PTI Photo)
-
गनीमत रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के कारण खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास स्थित तीन में से चार लाइनों का संचालन प्रभावित हुआ, जिससे कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया। (PTI Photo)
-
दक्षिण-पूर्व रेलवे के CPRO ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना तब घटी जब सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन मध्य लाइन से डाउन लाइन पर जा रही थी। हादसे के बाद से रेल विभाग ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। (PTI Photo)
-
घटनास्थल पर संतरागाछी और खड़गपुर से राहत व चिकित्सा राहत ट्रेनें भेजी गईं, जबकि फंसे हुए यात्रियों के लिए 10 बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपनी यात्रा जारी रख सकें। (PTI Photo)
-
रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस दुर्घटना में किसी गंभीर चोट या हताहत की सूचना नहीं है। राहत कार्य जारी है और मरम्मत का काम भी तीव्र गति से किया जा रहा है। (PTI Photo)
-
वहीं, यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बसों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी अपडेट के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त करें। (PTI Photo)
-
इस हादसे के कारण रेलवे के इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही में रुकावट आई है, लेकिन राहत और मरम्मत कार्य के चलते स्थिति जल्द सामान्य होने की उम्मीद है। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: इस हफ्ते रिलीज हुईं ये फिल्में और वेब सीरीज वीकेंड को बना देंगी मजेदार, आपके पास हैं ये 13 ऑप्शन)
