-
आजकल की ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड सीन्स की भरमार रहती है। एक फिल्म बनाने के लिए कई तरह के सीन फिल्माने पड़ते हैं। उसके स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार एक्टर्स को कई तरह के ऐसे सीन भी करने पड़ते हैं जिसे करने में उन्हें सहजता महसूस नहीं होती है। ये बात फिल्मी कलाकारों ने कई बार कही है। माना जाता है कि अगर कोई फिल्म क्राइम बेस्ड, संघर्ष या रोमांस की कहानी लिए परदे पर आती है तो स्वाभाविक तौर पर उसमें बोल्ड सीन्स होंगे। पुराने जमाने से लेकर हाल के फिल्मों में ऐसे कई दृश्य मिल जाएंगे जिसे देख दर्शक भी दंग रह गए थे। हाल ही में कई ऐसी फिल्में और वेबसीरीज आईं जिनके कई सीन्स में बोल्ड एक्ट देखने को मिली। कई बार तो डायरेक्टर ऐसे सीन्स को करने के लिए तकनीशियन को हायर करते हैं लेकिन कई बार सीन्स को रीयल टच देने के लिए वास्तव में उस सीन को शूट करते हैं। ऐसी ही कुछ फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं जिनमें एक्टर्स ने हकीकत में संबंध बनाए थे।
-
बीए पास- यह फिल्म साल 2013 की चर्चित फिल्म रही थी। लीड रोल में रही शिल्पा शुक्ला ने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे। फिल्म के कुछ सीन्स तो रियल में फिल्मा
-
कॉस्मिक सेक्स- यह फिल्म 2014 में आई थी। यह एक बांग्ला फिल्म थी। फिल्म सेक्स और दैवीय शक्तियों पर बेस्ड थी। इसमें रिया सेन के साथ आयुष्मान मुरारी मुखर्जी और पापिया घोषाल ने काम किया था। इसके कुछ सीन में एक्टर्स मे सचमुच का संबंध बनाया था।
-
गांडू- गांडू भी एक बंगाली फिल्म है। इस फिल्म में अनुब्रत बासू और रितुपर्णा सेन के बीच रियल सेक्स सीन फिल्माया गया था।
-
हेट स्टोरी- 2012 में आई यह फिल्म इरोटिक थ्रिलर थी। इस फिल्म में रियल के एडल्ट सीन शूट किए गए थे।
-
रंगरसिया- रंगरसिया फिल्म 19वीं शताब्दी के चर्चिच पेंटर राजा रवि वर्मा पर आधारित थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा और नंदाना सेन थीं। दोनों के बीच काफी एडल्ट सीन्स को दिखाया गया है जो रियल में शूट किए गए थे।
-
नशा- नशा फिल्म साल 2013 में आई थी। नशा में पूनम पांडे के बोल्ड सीन्स के काफी चर्चे थे। इस फिल्म में एक टीचर और स्टूडेंट के बीच के संबंध को दर्शाया गया था। इसमें भी काफी रियल इंटीमेंट सीन्स दिए गए थे।