-
देश में आसाराम, नित्यानंद स्वामी, नारायण साईं, वीरेंद्र देव दीक्षित राम रहीम जैसे तमाम बाबा जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहे हैं। ये वो ढोंगी बाबा हैं जिनके करोडों अनुयायी हैं। आस्था के नाम पर मासूम लोगों को इन बाबाओं ने खूब बेवकूफ बनाया और जनता का पैसा लूटा। ये सभी बाबा धर्म की आड़ में सेक्स का व्यापार भी करते रहे। सेलेब्रिटी की तरह लाइफस्टाइल को जीने वाले ऐसे बाबा अब कानून के शिकंजे में हैं और जेल की चार दीवारी के अंदर सादा जीवन बिता रहे हैं। बीते दिन ही पंचकुला की विशेष अदालत ने 17 जनवरी (गुरुवार) पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई। बता दें पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने उम्रकैद की सुनाने के साथ ही पचास हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। लेकिन यहां हम आपको उन बाबाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपने सिल्वर स्क्रीन पर देखा है। दिलचस्प ये भी है कि टीवी पर बाबा के झूठे जाल का पर्दाफाश करने के बाद भी भोली जनता उनके शिकंजे में आ जाती है। अगर दर्शकों ने ढोंगी बाबा से संबंधित ये फिल्में देखी हैं तो उन्हें ऐसे बाबाओं की झूठी आस्था के जाल में नहीं फंसना चाहिए। ये वो फिल्में हैं जो ढोंगी बाबाओं का सच सामने लाती हैं। तस्वीर में आप आमिर खान अभिनीत पीके फिल्म का दृश्य देख रहे हैं जिसमें सौरभ शुक्ल ने तपस्वी बाबा का किरदार निभाया था। बाद में आमिर ने तपस्वी की पोल खोली थी।
-
पारेश रावल अभिनीत फिल्म धर्म संकट में नसीरुद्दीन शाह ढोंगी बाबा के रूप में दिखे थे। नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म में नीलानंंद बाबा की भूमिका निभाई थी।
-
अक्षय स्टारर फिल्म OH my God में मिथुन ;चक्रवर्ती बाबा लीलाधर महाराज की भूमिका में दिखे थे।
-
ग्लोबल बाबा फिल्म में रवि किशन हैं। फिल्म भी फर्जी बाबाओं की लूट पर आधारित है।
-
अजय देवगन अभिनीत सिंघम रिटर्न्स में अमूल गुप्ते ने सत्यराज चंद्र बाबा के किरदार में नजर आए।
