
ICAI CA, CPT Result 2016: चार्टड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन और कॉमन प्रॉफिशन्सी टेस्ट के नतीजे 18 जुलाई दोपहर 2 बजे आने की संभावना है। दोनों एग्जाम द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आयोजित करवाता है। रिजल्ट और अंक ऑफिशियल वेबसाइट http://www.icai.nic.in पर जारी किए जाएंगे। एग्जाम के बाद से हजारों की संख्या में उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे थे। 
ICAI CA, CPT Result 2016: अगर कोई उम्मीदवार अपने ईमेल पर रिजल्ट चाहता है तो उसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जैसे ही रिजल्ट घोषित होंगे उम्मीदवार को मेल के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा। -
ICAI CA, CPT Result 2016: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया हर साल सीए सीपीटी एग्जाम मई और नवंबर महीने में करवाता है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने चार्टड अकाउंटेंट फाइनल एग्जाम 2 मई से 16 मई तक करवाए थे। एग्जाम में हजारों की संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
-
ICAI CA, CPT Result 2016: ऐसे करें चेक- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.icai.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Results सेक्शन पर जाएं। वहां पर मांगे गए नाम, रोल नंबर और ईमेल आई-डी डालें। आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। रिजल्ट को सेव करके प्रिंट निकाल लें।
-
ICAI CA, CPT Result 2016: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की स्थापना जुलाई 1949 में की गई थी। इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है।