-
कलर्स चैनल्स पर आने वाले सीरियल थपकी प्यार की में लीड भूमिका में नजर आ रहीं टीवी अभिनेत्री जिज्ञासा सिंह वैसे तो लाइम लाइट से काफी दूर ही रहती हैं। इस शो में जिज्ञासा थपकी का रोल निभा रही है, जो बहुत ही भोली-भाली लड़की है। लेकिन यहां हम आपको थपकी के रियल लाइफ के बारे में बता रहे हैं। वे अपनी निजी जिंदगी में काफी थपकी से काफी अलग हैं। आगे की स्लाइड में देखिए थपकी यानी जिज्ञासा की ग्लैमरस तस्वीरें।
-
थपकी बनकर भोली-भाली लड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जिज्ञासा रियल लाइफ में बेहत ग्लैमरस और हॉट हैं।
-
थपकी की खूबसूरती में उनकी मासूमियत भी चार चांद लगाती है।
थपकी की उम्र 23 साल है और हाइट 5 फुट 1 इंच है। थपकी की उम्र 22 साल है और हाइट 5 फुट 1 इंच है। आपको बता दें कि टेलीविजन धारावाहिक 'थपकी प्यार की' का प्रसारण जल्द ही बंद होने जा रहा है और इसमें अभिनय करने वाले मनीष गोपलानी इस धारावाहिक का हिस्सा होकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं। इसमें उन्होंने अपने किरदार को कई तरीके से निभाया है। -
थपकी इस शो के बाद खुद को अपने परिवार के बीच देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वे काफी लंबे समय से परिवार को मिस कर रही हैं।
-
उन्होंने कहा कि वे सिनेमा इंडस्ट्री में नई हैं इसलिए काफी लंबे समय से डिप्रेशन में हैं, लिहाजा वे अब थोड़े दिन रेस्ट करेंगी।
