-
तेलुगु समाचार चैनल में काम करने वाली एक एंकर ने पारिवारिक कलह के चलते हैदराबाद में अपने अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से कथित रूप से कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है। एंकर की पहचान वी राधिका रेड्डी (36) के रूप में की गई है। एंकर का पति से विवाद चल रहा था और फिलहाल वह आपने माता-पिता के घर पर रह रही थी। कुकाटपल्ली पुलिस थाने के निरीक्षक वी प्रसन्न कुमार ने बताया कि राधिका ऑफिस से रविवार रात 10.40 मिनट पर घर लौटी। इसके बाद वह इमारत के टॉप फ्लोर पर पुहंची और वहां से छलांग लगा दी। एंकर को काफी चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसके बैग से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कहा गया है कि वह ‘अवसाद’ में है। उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है, उसका दिमाग ही उसका दुश्मन है। आइए, विस्तार से जानते हैं राधिका रेड्डी के बारे में। (All Photos: Radhika Reddy Facebook Account)
-
तेलुगु न्यूज चैनल V6 में राधिका काफी समय से काम कर रही थीं।
-
राधिका ने प्रेजेंटेशन स्टाइल से अपनी एक खास पहचान बनाई थी।
-
पुलिस ने बताया कि करीब 12 साल पहले उनका विवाह हुआ था और उनके दो बच्चे हैं।
-
कुछ घरेलू विवाद के चलते वह पति से अलग रह रही थीं।
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका ने सुसाइड नोट में लिखा था, "मेरा दिमाग है मेरा दुश्मन।"
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि पारिवारिक विवाद से वह अवसाद में थीं और शायद इसी वजह से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। -
पुलिस ने इसमें किसी तरह की साजिश की आशंका से इनकार किया है।
-
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के सरकारी अस्पताल भेज दिया था।