-
आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बाद तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को देर रात बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। राजद सूत्रों ने बताया कि यादव कल रात लखनऊ पहुंचे और बसपा सुप्रीमो से मिले। दोनों नेताओं की मुलाकात करीब एक घंटे की थी। सूत्रों ने बताया कि राजद नेता ने उम्मीद जाहिर की कि उत्तर प्रदेश में हुए गठबंधन का विस्तार बिहार तक होगा और भाजपा को हराने के लिये सभी पार्टियां एकजुट होकर काम करेंगी। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में यादव ने कहा, ''मैं छोटा हूं, मैं यहां मायावती से उनके जन्म दिवस पर अग्रिम बधाई देने और उनका आर्शीवाद लेने आया हूं । वह एक गंभीर और वरिष्ठ नेता हैं और हमें भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन की जरूरत होगी।’’ (All Pics- Tejashwi Yadav Twitter)
-
इस मुलाकात के दौरान तेजस्वी ने मायावती के साथ तस्वीरें खिचवाईं और ट्विटर पर साझा कीं। तस्वीर में तेजस्वी बसपा प्रमुख को बुके देकर उन्हें ग्रीट करते दिख रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि पिता लालू प्रसाद का सपना था कि सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिये सब एकजुट हों और उत्तर प्रदेश में गठबंधन से उनका सपना साकार हो गया। 
तेजस्वी ने कहा कि अब यह गठबंधन उत्तर प्रदेश और बिहार में भगवा पार्टी का पूरी तरह से सफाया करने में मदद करेगा। -
तेजस्वी द्वारा मायावती के पैर छुए जाने की तस्वीर को लेकर उनका ट्विटर पर यूजर्स खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा… अब यही दिन देखने को बचा था तेजस्वी जी!!आपके पिताजी ने जो काम नहीं किया अब आप लोग कर रहे हो!! एक अन्य यजूर ने लिखा शाबास लालूनंदन, थोड़ा और झुक जाते। तेजस्वी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
-
बता दें कि 2 साल पहले बासपा की एक नेता ने भी बहन जी के पैर छूते हुए तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी। इसके बाद, इस महिला नेता का टिकट कट गया था। अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा सीट से व्यवसायी धर्मेन्द्र चौधरी की हत्या के बाद उनकी पत्नी संगीता को टिकट दिया गया था। टिकट के सिलसिले में संगीता बहन जी से मिलीं और उनके संग तस्वीरें खिंचवाकर फेसबुक पर डाल दीं। बाद में ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसके बाद मायावती ने संगीता का टिकट निरस्त कर दिया था।