-
Lalu Prasad Yadav Daughter: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) अकसर अपनी शिक्षा को लेकर विरोधियों के निशाने पर रहते हैं। सोशल मीडिया में भी उनकी एजुकेशन पर लोग तंज कसते रहते हैं। हालांकि लालू की सातों बेटियां बेटों की तुलना में काफी ज्यादा पढ़ी लिखी हैं। किसी बेटी ने डॉक्टरी की पढ़ाई की है तो किसी ने इंजीनियरिंग की। तेजस्वी की एक बहन ने तो एलआईसी एजेंट का काम कर भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
-
तेजस्वी यादव की बहन और लालू प्रसाद की चौथी बेटी का नाम रागिनी यादव है। रागिनी यादव ने बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
-
इंजीनियरिंग करने के दौरान वह काफी चर्चा में आ गई थीं। दरअसल 2006 में वह दशम फॉल में अपने कॉलेज के दोस्त के साथ घूमने गई थीं। इस दौरान हादसा हो गया था और दोस्त अभिषेक मिश्रा की डूबने से मौत हो गई थी।
-
इंजीनियरिंग करने के बाद वह एलआईसी एजेंट बन गईं। उन्होंने पटना का एलआईसी ऑफिस जॉइन किया था।
-
एजेंट बनने के कुछ दिनों के अंदर ही रागिनी ने 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का बीमा कर दिया। इसके कमीशन के तौर पर उन्हें करीब 1.5 करोड़ रुपए कमाई भी हुई। वह अब भी LIC एजेंट हैं।
रागिनी की शादी यूपी के सपा नेता जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव से हुई है। राहुल भी चुनाव लड़ चुके हैं। रागिनी का ससुराल गाजियाबाद में है। रागिनी परिवार के साथ गाजियाबाद में ही रहती हैं। राहुल यादव ने विदेश से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। गाजियाबाद में वह होटेल और रेस्त्रां भी चलाते हैं। -
Photos: Social Media