-
तमिलनाडु के किसान पिछले एक महीने से ज्यादा समय से देश की राजधानी दिल्ली में धरने पर बैठे हैं। किसानों कि मांग है कि उनका कर्ज माफ किया जाए और उन्हें 40 हजार करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया जाए। इस दौरान किसानों ने खुद का मूत्र पीकर, चूहे खाकर, पीएम मोदी के पुतले से कोड़े लगवाकर, सिर मुंडवाकर और सारी पहनकर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं इन्होंने पीएमओ के सामने भी नग्न होकर प्रदर्शन भी किया है। लेकिन बावजूद इसके नरेंद्र मोदी सरकार का दिल नहीं पसीजा। ना तो पीएम मोदी और ना ही उनके किसी मंत्री ने इन किसानों की कोई खबर नहीं ली। अब सवाल यह उठता है कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? किसानों ने रविवार को 25 मई तक के लिए अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। किसानों ने यह फैसला तमिलनाडु के सीएम के आश्वासन के बाद लिया है। अगली स्लाइड्स में देखिए इनके प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें…
-
अपना ही मूत्र पीते प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसान। (Photo Source – PTI)
-
कंकलो के साथ प्रदर्शन करते किसान। पिछले कुछ साल में आंध्र प्रदेश और तेलंगानों में हजारों किसानों की जान गई। (photo source- PTI
-
चूहा खाता किसान(photo source – REUTERS)
-
कंकालो को दिखाता किसान (phtoto source- REUTERS)
-
जंतर- मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक किसान की तबीयत खराब हो गई। (photo source- PTI)
-
चूहे के साथ एक किसान (photo source – PTI)
-
विरोध के दौरान किसानों के लिए कोई सुविधा ना होने के कारण खुले में नहाता किसान (PHOTO SOURCE – PTI)
-
जंतर-मंतर पर विरोध के दैरान मुंडन कराता किसान( PHOTO SOURCE – PTI)
-
जंतर-मंतर पर विरोध के दैरान मुंडन कराता किसान( PHOTO SOURCE – PTI)