-

भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। सुषमा स्वराज ने शनिवार 29 जून को सरकारी बंगला खाली कर दिया था। सुषमा का नया आशियान बना है जंतर मंतर रोड के धवनदीप बिल्डींग में। सुषमा स्वराज सपरिवार वहां शिफ्ट हो गई हैं। उनके नए आशियाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। सुषमा का ये नया घर बेहद आलीशान है। बता दें कि सुषमा स्वराज ने स्वास्थ कारणों के चलते इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था। इससे पहले वह मध्य प्रदेश के विदिषा से सांसद रह चुकी हैं। (All Pics: Express photo by Tashi Tobgyal)
-
सुषमा स्वराज ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि अब वो नई जगह पर शिफ्ट हो रही हैं।
-
सुषमा स्वराज ने सरकारी बंगला खाली करने के बाद ट्वीट किया था कि, 'मैंने अपने सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली को खाली कर दिया है। कृपया ध्यान दें कि मुझसे पहले के पते और फोन नंबरों पर संपर्क नहीं किया जा सकता।'
-
सुषमा स्वराज ने भले इस बार लोकसभा का चुनाव ना लड़ा हो लेकिन उन्होंने सक्रीय राजनीति से दूर होने का कोई ऐलान नहीं किया है।
-
अपने नए आवास पर पति स्वराज कौशल के साथ सुषमा स्वराज।
-
सुषमा स्वराज ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्री न बनाने का भी अनुरोध किया था। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज अब कैबिनेट मंत्री नहीं हैं।