-

हेट स्टोरी 2 एक्ट्रेस सुरवीन चावला के घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है। 15 अप्रैल को सुरवीन मां बनी हैं। हाल ही में सुरवीन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर अपनी बेटी की एक झलक दिखलाई है, जिस पर फैंस उन्हें लख-लख बधाइंया दे रहे हैं। सुरवीन और उनके पति अक्षय ठक्कर ने अपनी बेटी का नाम ईवा रखा है, जिसका मतलब 'जीवन की मां' होती है। मां बनने के बाद सुरवीन ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं इस समय क्या महसूस कर रही हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह एक अनोखा अहसास है। मुझे ऐसा लग रहा है कि हमारे परिवार पर भगवान की कृपा है और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। गौरतलब है कि मां बनने से पहले सुरवीन अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती थीं। (All Pics- Instagram)
-
कुछ दिन पहले ही सुरवीन ने गोदभराई की तस्वीरें शेयर की थीं।
-
गोदभराई के दौरान सुरवीन काफी खूबसूरत और खुश दिख रही थीं।
-
सुरवीन ने जुलाई 2015 में इटली में अक्षय से सीक्रेट वेडिंग की थी। जब सीक्रेट का सबको पता चला तो सुरवीन ने कहा था- ''मैं हमेशा से अपनी शादी प्राइवेट तरीके से करना चाहती थी। कुछ समय के लिए हमने इसे प्राइवेट रखा था और बताने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे।''
-
सुरवीन फिल्मों के अलावा सीक्रेड गेम वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।