-

'एक्समैन', 'एवेंजर्स' और 'ब्लैक पैंथर' के निर्माता स्टेन लीन का सोमवार को 95वें की उम्र में निधन हो गया। ली ने अपना करियर 1939 में शुरू किया था और 'मार्वल' कॉमिक्स से वे 1961 से जुड़े थे। उन्हें 'मार्वल' कॉमिक्स के निर्माता के साथ-साथ कॉमिक्स के इतिहास का सबसे महान व्यक्ति माना जाता है। उन्होंने 'स्पाइडरमैन', 'एक्समैन', 'द फैंटास्टिक फोर', 'द एवेंजर्स' और कई अन्य पात्रों का सह-निर्माण किया। स्पाइडर मैन और एक्समैन जैसे असाधारण किरदारों के जनक स्टेन ली वह खुद भी कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे। वह बचपन से ही कोई कॉमिक राइटर नहीं थे बल्कि इससे पहले उन्होंने अपने देश की सेवा में भी लंबे समय तक योगदान दिया था। आइए जानते हैं स्टेन ली के जीवन से जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें। (All Pics- instagram)
-
स्टेन ली को पहचान कॉमिक राइटर के जरिए मिली है। इससे पहले उन्होंने 9 साल तक देश सेवा में अपना योगदान दिया था। स्टेन ली कॉमिक राइटर बनने से पहले अमेरिकन आर्मी में थे। उन्होंने 1942 के युद्ध के दौरान से आर्मी ज्वाइन की थी। हालांकि उन्होंने 1939 में अपने चाचा की मदद से टाइमिली कॉमिक्स में नौकरी की थी, जहां पर वह प्रूफ रीडिंग करते थे। बाद में उन्होंने यह नौकरी छोड़ी और आर्मी में भर्ती हो गए। सेना में आने के बाद भी उन्होंने लेखन के हुनर को जारी रखा। आर्मी में वह मैनुअल्स और ट्रेनिंग के लिए स्क्रिप्ट लिखा करते थे। उन्होंने 1942 के युद्ध के दौरान भी कई स्लोगन लिखे थे।
इस कला में स्टेन ली का आत्मविश्वास उनकी मां ने बढ़ाया। आर्मी में रहते हुए धीरे-धीरे उनकी लेखन कला में निखार आता गया और बाद में वह कॉमिक्स के संपादक और प्रकाशन बने। स्टेन ली ने कई टीवी सीरीज को होस्ट किया और फिल्मों में भी अभिनय भी किया। वह अपने अंदर तमाम तरह की क्रिएटिविटी रखते थे। Marvel movies में पहली बार स्टेन ली ने कैमियो भूमिका की थी। स्टेन ली ने साल 2013 में पहली भारतीय सुपरहीरो फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था चक्र। कार्टून नेटवर्क, ग्राफिक्स इंडिया एवं पाओ इंटरनेशनल की साझेदारी में बनी इस फिल्म ‘चक्र : द इंविंसिबल’ को कार्टून नेटवर्क पर रिलीज किया गया था। -
स्टेन ले ने कई सुपरहीरो को किरदारों के जरिए जन्म दिया है लेकिन गौर किया जाए तो उन्होंने वास्तविक जीवन में भी कई सुपरहीरो को तलाशा है। उनकी टेलिविजन डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘स्टेन ली के सुपरह्यूमन्स’ ने लोगों को असल दुनिया के सुपरहीरोज से परिचय करवाया है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में स्टेन ली ने कई ऐसे इंसानों के बारे में दर्शाया जिनके पास कई अनोखी शक्तियां थीं।
स्टेल नी पर एक मसाज थेरेपिस्ट ने यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। शिकायत में मारिया कारबेलो ने दावा किया था कि 21 अप्रैल, 2017 को दो घंटे की मसाज देने के लिए उन्हें शिकागो के एक होटल में स्टेन ली के कमरे में भेजा गया था। यह मसाज ली के सहायक द्वारा निर्धारित की गई थी। शिकायत में उन्हें भी अभियुक्त बनाया गया था।