-

कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) की परीक्षा में धांधली के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर शनिवार(31 मार्च) को लाठीचार्ज हुआ। पुलिस और छात्रों के बीच ये झड़प उस समय हुई जब प्रदर्शनकारी संसद मार्ग पर मार्च निकाल रहे थे।जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया। जिससे कई छात्रों के सिर फूट गए और खून बहने लगा। फोटो सोर्स-ट्विटर/@hoshiyar
-
लाठीचार्ज के बाद दिल्ली पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया। ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा में धांधली की बात कहते हुए छात्र निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे। संसद मार्ग के अलावा कनॉट प्लेस पर भी छात्र प्रदर्शन के लिए जुटे थे। (फोटो सोर्स-एएनआई)
-
छात्र पहले संसद मार्ग पहुंचे तो वहां से उन्हें खदेड़ दिया गया। फिर वहां से जनपथ से लेकर कनॉट प्लेस तक सड़क पर लंबा जाम लगा दिया। पहले भीड़ ने जाम खत्म करने को कहा तो छात्र नहीं माने, जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग करना शुरू कर दिया। फोटो-एएनआई
गौरतलब है कि सरकारी कार्यालयों में लिपिक के पदों पर नियुक्तियों के लिए 17 से 21 फरवरी के बीच हुए संयुक्त स्नातक स्तरीय (टियर-2) परीक्षा 2018 का पर्चा लीक हुआ था। इसकी जांच सीबीआई कर रही है। 17 फरवरी से ही छात्रों का प्रदर्शन जारी है। फोटो-एएनआई ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों को नकल कराने का यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस खुलासा भी कर चुकी है। साझा टीम ने अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। खुलासे के मुताबिक गिरोह ऑनलाइन परीक्षा में साल्वर्स के जरिए अभ्यर्थियों को पास कराने के खेल में शामिल था। फोटो-एएनआई -
परीक्षा में कथित धांधली को लेकर देश भर से आए छात्र दिल्ली के विभिन्न स्थानों से लेकर एसएससी कार्यालय के बाहर 27 फरवरी से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के मुताबिक परीक्षा में धांधली से उनका भविष्य चौपट हो रहा है। छात्रों ने कहा कि जांच तय समय के भीतर होनी चाहिए।फोटो सोर्स-ट्विटर/@sanjeev