-
सोनू निगम ने बुधवार को 'अजान विवाद' पर अपनी सफाई पेश करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'उन्होंने केवल लाउडस्पीकर से अजान देने पर ही सवाल नहीं उठाए थे, बल्कि हर एक धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर से पूजा-पाठ करने पर सवाल उठाए थे।' साथ ही उन्होंने कहा, 'अजान जरूरी है, लाउडस्पीकर नहीं, आरती जरूरी है लेकिन लाउडस्पीकर नहीं।'
-
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोनू निगम ने अपना सिर मुंडवा लिया। साथ ही कहा कि धर्म के नाम पर शोर-शराब मचाना गुंडागर्दी है।
-
सोनू निगम ने सोमवार को कुछ ट्वीट किए थे, जिनमें लिखा था कि उनकी अजान की वजह से सुबह नींद खराब होती है। धर्म के नाम पर ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इसके बाद सोनू निगम पर कई लोगों ने निशाना साधा था।
-
एक मौलवी ने सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। मौलवी ने कहा था कि जो भी सोनू निगम का सिर गंजा कर देगा और उन्हें पुराने जूतों की माला पहनाएगा, उसे वे दस लाख रुपए देंगे।
-
इसके बाद सोनू निगम ने कहा था कि मौलवी जी, दस लाख रुपए ले आएं मैं मेरा सिर खुद गंजा करने के लिए तैयार हूं।