-
Sonia Gandhi National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में आज प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से पूछताछ की है। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Congress Workers Protest) किया है। सड़क से लेकर संसद तक में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रोटेस्ट करते हुए नजर आए। संसद (Parliament) में इस वक्त मॉनसून सेशन (Monsoon Session) भी चल रहा है।
-
लखनफ की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई।
-
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज पर ट्रेन को रोक लिया और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
-
कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार की ओर से ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। (यह भी पढ़ें: GST और महंगाई पर संसद के अंदर और बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, लोकसभा स्पीकर के आसन पर लहराईं तख्तियां)
-
संसद भवन कॉम्प्लेक्स में भी कांग्रेस के सांसद ईडी के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए।
-
देशभर में कई जगह हुई इस प्रदर्शन में कई जगह पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच खींचतान भी देखने को मिली।
-
कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को डिटेन भी किया गया था। (यह भी पढ़ें: जब भीड़ से बचने के लिए अखिलेश यादव की गाड़ी में घुस गए थे निरहुआ, यूं बची थी दिनेश लाल यादव की जान)
-
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि एजेसियों का गलत इस्तेमाल करके लोकतंत्र को कुचला जा रहा है।
-
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। (All Photos: PTI/IYC Twitter)