-
कॉन्सेप्ट कार का मकसद ग्राहकों को नई तकनीक और नए स्टाइल से अवगत कराना होता है। आमतौर पर कॉन्सेप्ट कार को मोटर शो के दौरान पेश किया जाता है, ताकि नए डिजाइन को लेकर ग्राहकों की प्रतिक्रिया पता लग सके। इनमें से कई कार भले ही बिक्री के लिए ना बनाई जाती हो, मगर कुछ को ग्राहकों के लिए भी तैयार किया जाता है। डालते हैं नजर इस साल की कुछ कॉन्सेप्ट कारों पर, जिन्हें देख कार लवर्स के मुह में आ जाएगा पानी-
-
AeroMobil- यह एक उड़ने वाली कार है। एयरोमोबाइल केवल एक कार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह एयरोप्लेन की भांति उड़ भी सकती है। इसका हल्का वजन, खुलने और बंधने वाले पंखे और सक्षम डिजाइन इसे पूरी तरह से उड़ने के लायक बनाते हैं। इस प्रोटोटाइप में 100 हॉर्स पावर का चार सिलिंडर रोटेक्स 912 इंजन है। (Photo: Francois Lenoir/Reuters)
-
BMW 'Vision Next 100'- यह एक ऐसी कार है जो अपने मालिक के स्पर्श को भी महसूस करेगी। बटन दबाते ही इसमें स्टीयरिंग निकल आता है। सामने आने वाली हर रुकावट का यह पहले ही इशारा कर देती है। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो बीच में झपकी भी ले सकते हैं और काम सेल्फ मोड पर चलती रहेगी। (Photo: Michael Dalder/Reuters)
-
FFZERO1- अमेरिकी कंपनी Faraday Future ने जनवरी 2016 में लास वेगास में हुई एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को पेश किया था। (Photo: Steve Marcus/Reuters)
-
Toyota Kikai- टोयोटा की यह कार तीन सीटर है, जो किसी टर्मीनेटर की तरह दिखाई पड़ती है। इसमें सिंगल सेंट्रल ड्राइवर सीट है, जो एक ट्रेडिशनल कार से बिलकुल अलग है। (Photo: Steve Marcus/Reuters)