-
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 18 फरवरी को अपना चौथा बजट पेश किया। यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में यह बजट पेश किया। बजट घोषणा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेश खन्ना के कुछ हाव-भाव सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। लोग सुरेश खन्ना की तस्वीरों पर उनकी चुटकी ले रहे हैं।
-
जिन वायरल तस्वीरों पर सोशल मीडिया मजे ले रहा है उन्हें फोटो जर्नलिस्ट सुमित कुमार ने अपने कैमरे में कैद किया है।
-
इन वायरल स्वीरों में कुछ में सुरेश खन्ना सिर खुजाते दिख रहे हैं तो कुछ में मुंह खोले।
-
दरअसल इन तस्वीरों को खींचने के समय ने लोगों को हंसने का मौका दे दिया है।
-
कुछ तस्वीरों में सुरेश खन्ना नाक साफ करते भी दिख रहे हैं।
-
सबसे ज्यादा ये नाक साफ करने वाली तस्वीर ही सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
-
लोग सुरेश खन्ना के मजे लेते हुए लिख रहे हैं कि बजट के दौरान स्वच्छ भारत अभियान को ऊंचाई देते हुए वित्तमंत्री जी।

बता दें इस बार यूपी सरकार का 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख का यह बजट कई मामलों में ऐतिहासिक है। बजट में 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं शामिल की गई हैं। ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि यूपी के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब इतना बड़ा बजट पेश किया गया हो।