-
न्यूयॉर्क की रहने वाली 27 साल की एक सोशल एक्टिविस्ट एंबर एमर ने रेप के खिलाफ महिलाओं में जागरुकता लाने के लिए एक साहसिक कदम उठाया। साउथ अफ्रीका में रेप के विरोध में आयोजित एक कैंपेन के दौरान वे बलात्कार का शिकार हो गईं। एंबर न केवल इस पीड़ा से तुरंत उबरीं, बल्कि उन्होंने घटना के कुछ मिनटों बाद ही अपनी फोटोज और घटनाक्रम की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किए।
-
रेप के तुरंत बाद एंबर ने अपनी रोती हुई यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की।
-
सोशल एक्टिविस्ट ने घटना के बारे में पूरी जानकारी भी सोशल मीडिया पर डाली।
-
-
घटना से कुछ वक्त पहले एंबर ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

इस फोटो के साथ एंबर ने कैप्शन लिखा, ''मैं उन सभी लोगों को माफ करती हूं, जिन्होंने हाल ही में मेरे साथ हुए रेप के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया है। मैं जानती हूं कि आप नहीं समझोगे, लेकिन भरोसा है कि एक दिन ऐसा जरूर होगा।'' 
एंबर ने बताया कि वह रेप करने वाले के साथ शावर लेने के लिए तैयार हो गई थी। एंबर के मुताबिक, फूड प्वाइजनिंग की वजह से वह बीमार थी और उसके हॉस्टल में गर्म पानी नहीं था, जिसकी वजह से उसने यह फैसला लिया। 
एंबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई न्यूज फोटोज पोस्ट करके लिखा है कि न्यूड होने का मतलब रेप के लिए इन्वाइट करना नहीं है। -
एंबर ने बताया है कि उन्हें 12 साल की उम्र में पहली बार यौन हिंसा का सामना करना पड़ा।
-
सितंबर में हुए वाकये के बाद एंबर 'स्टॉप रेप, एजुकेट' कैंपेन से और जोरशोर से जुड़ गईं।