-
भाजपा (BJP) और आप (AAP) के बीच हमेशा ही तीखे-बोल और आरोप-प्रत्यारोप का दौरा चलता रहा है, लेकिन एक बार संसद में आप नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) और भाजपा नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के बीच जमकर बहसबाजी हो गई थी। इस बहस का हाल यह था कि इन दोनों नेताओं की गूंज से पूरा सदन ही हैरान रह गया था। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
आप नेता भगवंत मान तत्कालीन एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी पर आरोप लगा रहे थे कि वह विरोधी पक्ष की बातें सुनना ही नहीं चाहतीं, क्योंकि सच उनको जानना नहीं होता है।( स्मृति ईरानी और डिंपल यादव के बीच इस बात पर हो गई थी बहस, महिला नेत्रियों ने खूब निकाली थी भड़ास )
-
भगवंत मान ने कहा था कि भाजपा की असहिष्णुता स्मृति ईरानी में देखती है। गुरुदास मान ने स्मृति ईरानी के जोश में भाषण देने पर भी खूब खिंचाई की थी।
-
भगवंत मान ने कहा था कि एचआरडी मिनिस्टर कभी गुस्से तो कभी इमोशन्स में भाषण दे रही हैं, ये कोई सीरियल नहीं है सास भी कभी बहू थी। ( लालू प्रसाद यादव ने संसद में जब सुषमा स्वराज की ली थी चुटकी, भाजपा नेत्री ने दिया था कुछ ऐसा जवाब )
-
भगवंत मान ने कहा था कि ये हाउस है और यहां तरीके से बोलना चाहिए। ऐसा नहीं है यहां कुछ भी बोल दिया जाए कैसे भी।
-
इन आरोपों और तानों के जवाब में स्मृति ईरानी भी दमदार पलटवार किया था। उन्होंने गुरुदास मान को कहा कि इनकी नियत में खोट है।( ‘अगली बार हम भी गोबर और पांच थन वाली गाय पर मांगेंगे वोट’, अखिलेश यादव ने जब योगी-मोदी पर साधा था निशाना )
-
स्मृति ने कहा था कि ये सच सुनने का दम ही नहीं रखते हैं, इसलिए ऐसे आरोप लगाते हैं। सच जब सुनाया जाता है तो ये पीठ दिखाकर सदन से बारह चले जाते हैं। (All Photos: PTI)
