-

Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं। आईपीएल समेत कई जरूरी क्रिकेट प्रतियोगिताओं को भी रद्द करना पड़ा है। हालांकि बिना खेल के मैदन पर उतरे कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो लॉकडाउन के इस काल में विवादों में फंस गए या फिर चर्चा में आ गए। आइए डालते हैं ऐसे ही 5 क्रिकेटर्स पर एक नजर (All Photos: BCCI):
-
Gautam Gambhir: टीम इंडिया 2011 में दूसरी बार विश्व विजेता बनी थी। 2अप्रैल को इस जीत के नौ साल पूरा होने पर एक क्रिकेट वेबसाइट ने धोनी की फोटो पोस्ट कर कैप्शन दिया- वह शॉट जिसने करोड़ों लोगों को खुशी में झूमने पर मजबूर कर दिया। गंभीर को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने लिख दिया कि सिर्फ धोनी के कारण ही जीत नहीं मिली थी। इस ट्वीट पर गंभीर को खूब ट्रोल किया गया। हालांकि कुछ लोग गंभीर के सपोर्ट में भी नजर आए।
-
Yuvraj Singh: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह कोरोना वायरस से जंग के लिए शाहिद अफरीदी और उनके फाउंडेशन को सपोर्ट करने की अपील कर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। लोग लिखने लगे कि अपना देश खुद इस महामारी को झेल रहा है औऱ ये पाकिस्तान की मदद के लिए अपील कर रहे हैं।
-
Harbhajan Singh: हरभजन सिंह भी युवराज की तरह ही शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन को सपोर्ट की अपील कर विवादों में आ गए थे।
-
MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी डोनेशन को लेकर चर्चा में रहे। बेहद कम राशि दान करने की बातें लिख उन्हें खूब ट्रोल किया गया। हालांकि बाद में उनकी पत्नी साक्षी ने इसे झूठा करार दिया। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/virat-kohli-post-photo-with-anushka-shatrma-fans-appreciate-their-caption/1366888/ “>‘हमारी स्माइल फेक हो सकती है लेकिन हम नहीं’, अनुष्का संग फोटो पोस्ट कर बोले विराट कोहली
-
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर एक ई कॉमर्स कंपनी पर गुस्सा जाहिर कर ट्रोल हो बैठे। दरअसल वॉर्नर ने कुछ ऑनलाइन ऑर्डर दिया था लेकिन सामान टाइम से नहीं पहुंच पाया तो वह सोशल मीडिया में अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे। लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि कोरोना के कारण डिलीवरी बंद है औऱ आपको थोड़ा संयम तो सीखना चाहिए।