गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई के उपनगर अंधेरी में एक ऑटोरिक्शा को अपनी कार से कथित तौर पर टक्कर मार दी थी। इस टक्कर में दो लोग घायल हो गए थे। वर्सोवा थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि मर्सडीज कार में सवार आदित्य (30) ने सोमवार दोपहर लोखंडवाला बैक रोड पर एक ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी। इस टक्कर से ऑटोरिक्शा चालक और एक यात्री घायल हो गए थे। वहीं, जिस मर्सडीज कार से आदित्य ने ऑटोरिक्शा में टक्कर मारी थी, उसकी तस्वीरें मीडिया में आ गई हैं। आइए, विस्तार से जानते हैं इस पूरे घटनाक्रम के बारे में। (Source: ANI/Facebook) -
आदित्य नारायण की मर्सडीज एक ऑटोरिक्शा से टकरा गई थी, जिससे दो लोग जख्मी हो गए थे। (Source: Facebook)
-
आदित्य ने अपनी कार से टक्कर के बाद ऑटोरिक्शा चालक और यात्री को अस्पताल पहुंचाया। (Source: ANI)
-
ऑटोरिक्शा चालक का नाम राजकुमार पलेकर (64) और यात्री का नाम सुरेखा शिवेकर (32) है। (Source: ANI)
-
डीसीपी (जोन नौ) परमजीत दहिया ने बताया कि आदित्य को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। (Source: Facebook)
-
आदित्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज हुआ है। (Source: ANI)
-
आदित्य के खिलाफ दायर सभी धाराएं जमानती थीं। ऐसे में, उन्हें रिहा कर दिया गया। (Source: Facebook)
-
आदित्य भी अपने पिता उदित नारायण की ही तरह सिंगर हैं। (Source: Facebook)
-
आदित्य बाल कलाकार के रूप में 1996 में आई 'मासूम' समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। (Source: Facebook)
-
फिल्म 'शापित' से आदित्य ने बतौर एक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया था। (Source: Facebook)
