-
पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज राइजिंग' की विनर रह चुकी श्वेता मेहता अक्सर अपने एडवेंचर को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों श्वेता अपनी तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट लूट रही हैं। उन्होंने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपने बोल्ड अवतार की तमाम तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद गजब ढा रही हैं। बता दें कि टीवी की दुनिया में आने से पहले श्वेता एक कंपनी में बतौर सॉफ्टवेअर डिवेलपर काम करती थीं लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अब वह पूरी तरह से एक फिटनेस डीवा बन चुकी हैं। जो दिन और रात अपनी फिटनेस पर ध्यान देती हैं और तरह-तरह के एडवेंचर में हाथ आजमाती हैं। FITNEES DIVA Awardee से पहले वह Jerai Classic WINNER भी बन चुकी हैं। श्वेता कई फिटनेस प्रतियोगिताओं की विनर रह चुकी हैं। आइए डालते हैं श्वेता की निजी लाइफ पर एक नजर। (All Pics- Shweta mehta instagram)
श्वेता हरियाणा के छोटे से शहर फतेहाबाद से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने 2009 में जीजेयू, हिसार से बीटेक किया और उसके बाद बंगलौर जाकर आईटी में नौकरी की। -
5 साल तक आईटी कंपनी में नौकरी करने के बाद श्वेता ने जॉब छोड़ी और अपने फिटनेस पैशन पर पूरी तरह से फोकस किया।
-
अब श्वेता अपनी फिट बॉडी को इंटरनेट पर अक्सर फ्लॉन्ट करते नजर आती हैं।
श्वेता न सिर्फ अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं बल्कि उनके बिकनी पोज भी उन्हें लाइमलाइट में लेकर आते हैं। विनर बनने से पहले भी श्वेता ने रोडीज शो के लिए तीन बार ऑडिशन दिया था और चौथी बार वह विजेता बनकर उभरीं। -
रोडीज में श्वेता बी-टाउन एक्ट्रेस नेहा धूपिया की टीम में शामिल थीं।
