-
शीना बोरा 90 के दशक में इंद्राणी के साथ मुंबई आई थी। उसने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बीए की पढ़ाई की थी। 2011 में शीना को रिलायंस ग्रुप में नौकरी मिली। लेकिन अचानक शीना ने ऑफिस जाना बंद कर दिया। 2011 खत्म होते-होते उसका फेसबुक अकाउंट भी डिएक्टिवेट हो चुका था। (FILE PHOTO)
-
24 अप्रैल 2012 को शीना बोरा को बांद्रा स्थित नेशनल कॉलेज से किडनैप किया गया और हत्यारे उसे मारने के लिए मुंबई के रायगढ़ ले आए। (EXPRESS ARCHIVE)
-
मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के मुताबिक, शीना का पहले गला घोंटा गया, फिर उसे पेट्रोल डालकर जला गया। इसके बाद शीना की लाश एक सूटकेस में डालकर खोपाेली रोड पर एक फिसलन भरे स्लोप में फेंक दी गई। जिस जगह लाश फेंकी गई, वहां तक कोई वाहन नहीं जा सकता। (EXPRESS ARCHIVE)
-
कुछ दिनों बाद पेन तहसीन के गांव गगोड़े के निवासियों ने बदबू आने की शिकायत की। पुलिस को 23 मई, 2012 को एक सड़ चुकी लाश के अंश मिले। (EXPRESS ARCHIVE)
-
शीना बोरा गायब थी और इंद्राणी मुखर्जी ने सबको बताया कि वह पढ़ाई करने अमेरिका चली गई है। राहुल (पीटर मुखर्जी की पिछली शादी से पैदा हुआ बेटा) जो शीना को डेट कर रहा था, ने इस बात पर नाखुशी जताई कि शीना बिना उसे बताए अमेरिका चली गई। (EXPRESS ARCHIVE)
-
21 अगस्त 2015 को मुंबई पुलिस ने वकोला निवासी श्याम मनोहर राय को अवैध असलहों के मामले में पकड़ा। बाद में पता चला कि वह इंद्राणी मुखर्जी का ड्राइवर है। पुलिस की पूछताछ में श्याम ने बताया कि एक जली हुई लाश को पेन में छिपाया गया था। ड्राइवर ने ही खुलासा किया कि कैसे उसने और इंद्राणी ने मिलकर शीना बोरा की हत्या की। उसने पुलिस को बताया कि पूरे प्लान की मास्टरमाइंड इंद्राणी मुखर्जी थी। (EXPRESS ARCHIVE)
-
मुंबई पुलिस ने पहले उसकी बात पर भरोसा नहीं किया। जब उन्होंन रायगढ़ पुलिस ने संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि ड्राइवर की बताई जगह पर ही लाश के अवशेष मिले थे। फिर अवशेषों को मुंबई लाया गया और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया। (EXPRESS ARCHIVE)
-
25 अगस्त 2015 को खार पुलिस ने इंद्राणी को शीना बोरा की हत्या के मामले में वर्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया और खार ले जाए। तब तक दुनिया को यही पता था कि शीना, इंद्राणी की बहन है। (EXPRESS ARCHIVE)
-
बाद में शीना के भाई मिखाइल बोरा ने खुलासा किया इंद्राणी उनकी बहन नहीं, बल्कि मां है। जिसके बाद इंद्राणी ने भी कबूला कि शीना किसी अौर मर्द (उसके पहले पति से नहीं) के साथ बनाए गए संबंधों की वजह से पैदा हुई। उसी दिन इंद्राणी ने यह भी कबूला कि उसी ने शीना बोरा की हत्या की है। उसे तुरंत खार पुलिस ने आईपीसी की धारा 34, 302 और 201 के तहत गिरफ्तार कर लिया। (EXPRESS ARCHIVE)
-
26 अगस्त 2015 को पुलिस ने इंद्राणी के पूर्व पति और शीना बोरा मर्डर केस में सह-आरोपी संजीव खन्ना को अरेस्ट किया। उसे अलीपुर स्थित उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार किया गया था। तब तक पीटर मुखर्जी, स्टार इंडिया के पूर्व CEO इस बात से बिलकुल अंजान थे कि इंद्राणी अपनी बहन के कत्ल में शामिल है। उन्हें पता ही नहीं था कि शीना बोरा असल में इंद्राणी की बेटी है, बहन नहीं। (EXPRESS ARCHIVE)
-
मिखाइल बोरा ने मीडिया को बताया कि वह जानता है कि इंद्राणी ने शीना को क्यों मारा लेकिन वह इंद्राणी को कस्टडी में रखे जाने का इंतजार कर रहा है। इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर को अदालत ने सरकारी गवाह बना दिया है। (EXPRESS ARCHIVE)